Maven Friendship Ended With Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) तीसरी पीढ़ी के रेसलर हैं और उन्होंने दशकों तक WWE को डॉमिनेट किया। इस दौरान रैंडी के कई दोस्त भी बने और पूर्व WWE सुपरस्टार मेवन (Maven) से भी उनकी दोस्ती हुई। हालांकि, अब ये दोनों दोस्त नहीं हैं और WWE में तीन बार के हार्डकोर चैंपियन ने इसके पीछे का कारण बताया है।
मेवन ने साल 2001 में डेवलपमेंटल ब्रांड के जरिए WWE में करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो रैंडी ऑर्टन के साथ Raw का हिस्सा बन गए। मेवन ने अपने यूट्यूब वीडियो में रैंडी के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा,
"जब साल 2005 में मुझे रिलीज किया गया तो मैं रैंडी ऑर्टन के साथ संपर्क में बना रहा। यही नहीं, रैंडी कुछ दिनों के लिए मेरे घर भी रहने आए थे। हमने साथ में समय बिताया, हम साथ में जिम गए, हमने साथ में वर्कआउट किया और हमने अपनी दोस्ती जारी रखी। समय के साथ हमारा संपर्क टूट गया और यह हम दोनों के अलग-अलग रास्ते में जाने का कारण है। ऐसा कई बार हो जाता है।"
मेवन ने रैंडी ऑर्टन की तारीफ करते हुए कहा,
"अगर मैं रैंडी ऑर्टन के साथ समय नहीं बिताता तो मुझे नहीं लगता है कि मेरा करियर इतना मजेदार हो पाता। मुझे खुशी है कि वो अच्छा कर रहे हैं। मैं इस बात को लेकर सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैं इच्छा करता हूं कि उनके साथ अच्छी चीज़ें हो।"
रैंडी ऑर्टन को WWE Money in the Bank 2024 में लड़ना है बड़ा मैच
रैंडी ऑर्टन नवंबर 2023 में WWE में वापसी के बाद से ही वीकली शोज और प्रीमियम लाइव इवेंट्स में नियमित रूप से मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। अब रैंडी को Money in the Bank 2024 में भी बड़ा मैच लड़ना है। बता दें, ऑर्टन को इस इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्लडलाइन का सामना करना है।
देखा जाए तो ब्लडलाइन मौजूदा समय में काफी खतरनाक हो चुकी है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन इस टैग टीम मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।