WWE ने हाल ही में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) को कंपनी से निकाल दिया था। रैने यंग के पॉडकास्ट में अब ब्लैक ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ संभावित मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्लैक के अनुसार ब्रॉक लैसनर और मेरा मैच WWE में प्लान किया गया था और इसके पीछे पॉल हेमन (Paul Heyman) का हाथ था। ब्लैक ने ये भी कहा कि इस प्लान को छोड़ दिया गया और फैंस शायद ही अब इस मैच को देख पाएंगे। ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस के ग्रुप में शामिल होगा नया सुपरस्टार, Hell in a Cell के बाद होगी दिग्गज की होगी छुट्टी?पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने दिया बड़ा बयानWWE से रिलीज होने के बाद ब्लैक ने बड़ा बयान दिया था कि बजट के कारण उन्हें निकाल दिया गया। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही थी कि अभी भी विंस और उनके अच्छे संबंध हैं। रैने यंग के पॉडकास्ट में ब्लैक ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाले मैच को लेकर ब्लैक ने कहा, ये भी पढ़ें:WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएब्रॉक लैसनर और समोआ जो की राइवलरी के दौरान पॉल हेमन नए आइडिया के साथ रूम में आए थे। पॉल हेमन मुझे लीड करना चाहते थे। रूम में लैसनर, समोआ जो और मुझसे इस चीज को लेकर बात हुई थी। मैंने उस रूम पर प्रोमो कट किया था। लैसनर ने मेरे पास आकर ये चीज करने को मना कर दिया था। इस तरह ये प्लान कभी आगे नहीं बढ़ पाया।https://t.co/ye4mHL5Xpx https://t.co/5y3M15xHfO— Renee Paquette (@ReneePaquette) June 8, 2021पॉल हेमन ने हमेशा एलिस्टर ब्लैक का सपोर्ट किया था। जब Raw की जिम्मेदारी हेमन के पास थी तब ब्लैक को उन्होंने अच्छा पुश दिया था। कई कारणों से लैसनर के साथ राइवलरी में ब्लैक शामिल नहीं हो पाए थे। ब्लैक और लैसनर का अगर मुकाबला होता तो फिर ये एक ड्रीम मैच फैंस के लिए होता। ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?Before I forget, a special mention goes to @HeymanHustle for always having my back, and to this day acts like a mentor to me. Since day one Paul was in my corner.— Tommy End (@TommyEnd) June 3, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!