WWE छोड़ चुकी Ronda Rousey ने रिंग में वापसी करते हुए चौंकाया, बड़े इवेंट में मैच लड़कर अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत 

रोंडा राउज़ी अब WWE का हिस्सा नहीं हैं
रोंडा राउज़ी अब WWE का हिस्सा नहीं हैं

Ronda Rousey: पूर्व WWE सुपरस्टार रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) ने हाल ही में रेसलिंग रिंग में वापसी करते हुए चौंका दिया। बता दें, रोंडा ने लोस एंजिल्स, कैलीफोर्निया में Mayan Theatre में हुए Lucha VaVOOM शो के जरिए रिंग में अपनी वापसी की। इस इवेंट में उन्होंने AEW स्टार मरीना शफीर (Marina Shafir) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में टाया वेल्किरिया (Taya Valkyrie) और ब्रायन क्रेंडिक (Bryan Kendrick) का सामना किया।

रोंडा राउज़ी ने इस मैच के फुटेज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। यही नहीं, रोंडा ने यह मैच लड़ने को लेकर अपने विचार भी शेयर किए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

"Lucha VaVOOM सबसे बेहतरीन lucha/burlesque हाइब्रिड शो था जिसका मैं बिना किसी ऐलान के हिस्सा बनीं। जिसने भी रिंग में मेरी और मरीना शफीर की टीम की क्षमता पर शक किया वो बेवकूफ है। टाया वेल्किरिया और ब्रायन केंड्रिक को हमसे हारने के लिए धन्यवाद।"

Lucha VaVOOM में हुआ यह टैग टीम मैच 5 मिनट लंबा चला। इस मुकाबले के अंत में रोंडा राउज़ी ने ब्रायन क्रेंडिक को सबमिशन में जकड़कर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी।

Ronda Rousey ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

रोंडा राउज़ी ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था। इस इवेंट में उन्होंने अपनी असल जिंदगी की दोस्त शेना बैज़लर के खिलाफ MMA रूल्स मैच लड़ा था। इस मुकाबले में रोंडा ने शेना को तगड़ी फाइट दी थी। हालांकि, अंत में बैज़लर ने राउज़ी को किरिफुदा क्लच में जकड़ लिया था। पूर्व Raw & SmackDown विमेंस चैंपियन इस मूव से आजाद नहीं हो पाई और वो बेहोश हो गई थीं। इस वजह से शेना बैज़लर ने टेक्निकल नॉकआउट के जरिए मैच जीत लिया था।

SummerSlam 2023 में मिली इस करारी हार के बाद रोंडा राउज़ी ने WWE को अलविदा कह दिया था। बता दें, रोंडा का WWE करियर काफी शानदार रहा था। राउज़ी इस रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के अलावा WrestleMania को मेन इवेंट करने में भी कामयाब रही थीं। इसके अलावा रोंडा राउज़ी WWE में दो बार की SmackDown विमेंस चैंपियन, 1 बार की Raw विमेंस चैंपियन और 1 बार की विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications