WWE छोड़ चुके दिग्गज के धमाकेदार मुकाबले का हुआ विवादित अंत, पूर्व चैंपियन पर चैंपियनशिप बेल्ट से हुआ अटैक 

ronda rousey marina shafir wrestling revolver unreal
WWE के पूर्व चैंपियन ने लड़ा धमाकेदार मैच

WWE: रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने WWE में अपना आखिरी मैच समरस्लैम (SummerSlam 2023) में लड़ा था, जहां MMA रूल्स फाइट में उन्हें शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के हाथों हार झेलनी पड़ी। अब राउजी एक इंडिपेंडेंट रेसलर बन चुकी हैं और हाल ही में उन्हें एक टैग टीम मैच में परफॉर्म करते देखा गया है।

हाल ही में Wrestling Revolver Unreal नाम का इवेंट हुआ, जिसमें रोंडा राउजी ने मरीना शाफ़िर के साथ टीम बनाकर एथेना और बिली स्टार्क्ज़ की टीम का सामना किया। इस मैच का अंत डिसक्वालिफिकेशन के जरिए आया क्योंकि अंतिम क्षणों में एथेना ने अपनी ROH विमेंस चैंपियनशिप से राउजी पर हमला कर दिया था।

इससे पहले 26 अक्टूबर को हुए Lucha Vavoom के एक रेसलिंग इवेंट में पूर्व UFC बेंटमवेट विमेंस चैंपियन ने शाफ़िर के साथ टीम बनाकर ब्रायन केंड्रिक और टाया वेल्किरी की जोड़ी का सामना किया था। उस मुकाबले में भी राउजी ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।

WWE सुपरस्टार Shayna Baszler ने बताया कि लोग Ronda Rousey को नापसंद क्यों करते हैं

जैसा कि हमने आपको बताया कि रोंडा राउजी का WWE में आखिरी मैच SummerSlam 2023 में शेना बैज़लर के खिलाफ आया था। Wrestle Zone को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बैज़लर ने बताया था कि लोग आखिर राउजी को इतना नापसंद क्यों करते हैं।

बैज़लर ने कहा:

"मुझे लगता है कि टैलेंट के आधार पर देखा जाए तो लोग उन्हें कम आंकते हैं। लोग उन्हें किसी कारण से नापसंद करते रहे हैं और MMA में भी स्थिति ऐसी ही हुआ करती थी। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि वो जो बोलती हैं स्पष्ट तरीके से कहती हैं। लोग उनकी उपलब्धियों को मिटाना चाहते हैं, जिन्होंने खेलों में महिलाओं को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया है। उन्होंने कॉम्बैट खेलों, UFC और WWE में बहुत बड़ा योगदान दिया है।"

बैज़लर ने आगे कहा:

"उनकी उपलब्धियों को नजरंदाज किया जाता है क्योंकि लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पसंद नहीं करते और ऐसा करना दुर्भाग्यवपूर्ण है। मेरे संबंध चाहे उनके साथ बहुत ज्यादा अच्छे ना हों, लेकिन मैं इस बात को नकार नहीं सकती कि उन्होंने महिलाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए बहुत कुछ किया है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now