"मैं ऐसा सोचकर समय व्यर्थ नहीं करता" - पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने Brock Lesnar के साथ WrestleMania में मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

brock lesnar kevin owens wrestlemania
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं क्योंकि वो बेहद आक्रामक तरीके से रेसलिंग करते हैं। वो अपने करियर में कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं और कई सुपरस्टार्स उन्हें अपना ड्रीम अपोनेंट भी मानते हैं। अब केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने आबदा बयान देते हुए कहा है कि लैसनर शायद दोबारा उनका सामना नहीं करना चाहते।

Brock Lesnar और केविन ओवेंस बहुत लंबे समय से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनका केवल एक बार वन-ऑन-वन मैच में आमना सामना हुआ है। उनका वह मुकाबला भी मार्च 2017 में हुए एक हाउस शो में आया था। दिग्गज रेसलर रोड डॉग ने काफी समय पहले बताया था कि लैसनर ने द प्राइज़फाइटर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

केविन ओवेंस ने हाल ही में India Today को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए ओवेंस ने कहा:

"मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक लैसनर मेरे साथ मैच लड़ने के इच्छुक होंगे। इस कारण मैं इस मैच के बारे में सोचकर अपना समय व्यर्थ नहीं करता।"

WWE Royal Rumble 2024 में वापसी कर सकते हैं Brock Lesnar

Brock Lesnar को SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE टीवी पर नहीं देखा गया है, जहां उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार झेलनी पड़ी थी। अब WrestleMania 40 सीजन शुरू होने वाला है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि द बीस्ट बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि वो Royal Rumble 2024 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। जहां तक WrestleMania 40 की बात है, लैसनर के लिए किसी प्रतिद्वंदी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका सामना मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर से हो सकता है

आपको बता दें कि गुंथर Royal Rumble 2024 मैच में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे और उन्हें जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसी मैच में एंट्री लेकर लैसनर उनके साथ WrestleMania के लिए फिउड की नींव रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now