Gunther & Roman Reigns: WWE ने इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) में रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के दौरान होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग वाले सैगमेंट को बुक किया था। इस दौरान काफी गहमागहमी नजर आई थी।
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने हाल में Legion of Raw में इस बारे में बात की और कहा कि कंपनी को गुंथर के जबरदस्त टाइटल रन से कोई मतलब नहीं है। उनका मानना था कि लोगों को इस चैंपियनशिप से कोई खास मतलब नहीं है, क्योंकि रोमन रेंस के काम ने सभी को अपनी तरफ खींच लिया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,
"आपको क्या लगता है कि लोग गुंथर के समय को ध्यान में रखते हैं? मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसमें जरा भी रुचि है। यह ऐसा तो नहीं होगा, जैसे द अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म हुई थी। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसमें जरा भी इंट्रेस्ट है। उन्हें रोमन रेंस पसंद हैं, जबकि गुंथर एक सेकेंड्री स्ट्रीक की तरह हैं।"
सैमी जहां इस बात को लेकर फोकस्ड थे कि वह गुंथर को हरा देंगे, तो वहीं गुंथर ने प्रोमो कट करके सैगमेंट को खत्म कर दिया था। उन्हें यह लगता है कि सैमी ज़ेन उनके स्तर पर नहीं हैं और इसीलिए उन्होंने ज़ेन को नज़रअंदाज किया था WWE Raw में पूर्व टैग चैंपियन ने गौंटलेट मैच जीता था। इसमें उनके सामने ब्रॉन्सन रीड, शिंस्के नाकामुरा, रिकोशे, जेडी मैकडॉना और चैड गेबल मौजूद थे।
रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि WWE ने गलत फैसला लिया है
विंस रूसो ने हाल में Legion of Raw के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर मैच को लेकर बात की थी। इसमें उन्होंने कहा कि चैड गेबल को यह मैच जीतना चाहिए था। विंस यह मानते हैं कि गुंथर के पास हाइट और वेट जैसी चीजों के कारण थोड़ा फायदा है, लेकिन चैड जबरदस्त एथलीट हैं।
उनका मानना था कि गेबल के पास पहले से ही इमोशनल स्टोरी थी, लेकिन फिर भी कंपनी ने ऐसा नहीं किया। उनका मानना था कि चैड बहुत ही अच्छा विकल्प होते। देखना होगा कि सैमी अब अपने आलोचकों को चुप करा पाते हैं, या नहीं।