"CM Punk की वापसी से नहीं पड़ेगा असर"- रेसलिंग दिग्गज ने पूर्व चैंपियन के दोबारा WWE में आने को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: WWE रॉ (Raw) की रेटिंग काफी समय से लगातार ड्रॉप हो रही है। कई रेसलिंग दिग्गज का मानना है कि सीएम पंक (CM Punk) के रिटर्न से Raw की रेटिंग ऊपर जा सकती है। इसी कड़ी में पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम पंक के रिटर्न से भी Raw की कम हुई रेटिंग नहीं बढ़ेगी।

हाल में ही पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Legion of Raw के हालिया एपिसोड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम पंक के रिटर्न से भी WWE को कोई खास फायदा नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी शक नहीं है कि उन्हें फैंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिलेगा, लेकिन इससे Raw की रेटिंग्स पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा,

"फैंस की तरफ से मिलने वाले रिएक्शन के अलावा मुझे नहीं लगता है कि कुछ और बदलेगा। इससे आपकी रेटिंग्स हाई नहीं होगी। ये वही लोग होंगे, जो हमेशा से ही शो को देखते हैं। इससे (सीएम पंक की वापसी) किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"

youtube-cover

WWE में वापसी कर सकते हैं CM Punk

सीएम पंक को AEW के चेयरमैन टोनी खान ने इस साल सितंबर में फायर कर दिया था। AEW से फायर होने के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द से जल्द WWE में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें। तो इस साल शिकागो में Survivor Series में सीएम पंक वापसी कर सकते हैं।

सीएम पंक के रिटर्न को लेकर हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी बोर्ड मेंबर्स के साथ मीटिंग होना थी। इसके अलावा बैकस्टेज कई दिग्गजों को लगता है कि वो जल्द से जल्द WWE में वापसी करने वाले हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि WWE ने अभी तक पंक के रिटर्न को लेकर कुछ भी तय नहीं किया है। इसमें कोई भी शक नहीं है कि अगर वो WWE में वापस आते हैं तो फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उनके रिटर्न को प्लान करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now