4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं

WWE के कई सुपरस्टार्स फिल्मों में आने वाले हैं (Photos: WWE.com)
WWE के कई सुपरस्टार्स फिल्मों में आने वाले हैं (Photos: WWE.com)

WWE Superstars upcoming movies: WWE सुपरस्टार्स का हॉलीवुड फिल्मों में आना बेहद आम बात है। द रॉक (The Rock) हो या फिर रोमन रेंस (Roman Reigns) हों, सब रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ फिल्मों में भी फैंस का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

Ad

इस समय कई मौजूदा सुपरस्टार्स हैं, जो आने वाले समय में फिल्मों में नज़र आ सकते हैं, वहीं कुछ की फिल्म आना तय है। इस आर्टिकल में हम आपको 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं।

#4 WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं

youtube-cover
Ad

31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले Bash in Berlin 2024 में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक एक स्ट्रैप मैच का हिस्सा होंगे। इसके अगले ही महीने सितंबर में स्कॉटिश साइकोपैथ और WWE दिग्गज बतिस्ता The Killer's Game नाम की फिल्म में साथ काम करते हुए नज़र आएंगे।

ड्रू इस फिल्म में रोरी मैकेंजी नाम का किरदार करते हुए दिखाई देंगे। यह पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए बड़ी बात होगी, क्योंकि वह इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेंगे। इस फिल्म से जुड़ी बड़ी बात यह है कि पूर्व एवोल्यूशन मेंबर ने उन्हें खुद फोन करके यह फिल्म ऑफर की थी।

#3 कोडी रोड्स WWE रिंग में एक्शन के बाद एक फ्रेंचाइज का हिस्सा होंगे

Ad

कोडी रोड्स के लिए 2025 में काफी एक्शन होगा। वह ना सिर्फ चैंपियन के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी धमाल दिखाएंगे। रोड्स ने The Naked Gun सीरीज की चौथी और इस इंस्टॉलमेंट की पांचवी फिल्म में एक रोल प्राप्त किया है।

उनके किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा संभव है कि वह एक छोटा सा किरदार हो। वो संभावित तौर पर बस नज़र आकर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ लियम नीसन, पामेला एंडरसन, लीजा कोशी, केविन डुरंड जैसे कई बड़े नाम नज़र आएंगे।

#2 WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर एक हॉरर फिल्म में नज़र आएंगी

youtube-cover
Ad

8 दिसंबर 2023 को ओस्का के खिलाफ मैच लड़ते हुए शार्लेट फ्लेयर चोटिल हो गई थीं। वह खुद को ठीक करते हुए भी फिल्मों में काम करने का मौका प्राप्त कर चुकी हैं। वह एक हॉरर फिल्म You Lose You Die नाम की फिल्म में नज़र आएंगी।

इस फिल्म में वह मिस परफेक्ट नाम के किरदार को करती हुई दिखाई देंगी। यह शार्लेट फ्लेयर की दूसरी फिल्म होगी। उन्होंने 2017 में Psych: The Movie नाम की फिल्म में काम किया था, जहां उनके किरदार का नाम हेथर रॉकरियर था।

#1 रोमन रेंस WWE SummerSlam 2024 में वापस आने से पहले एक फिल्म शूट करके आए थे

Ad

WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हारने वाले रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी की थी। उन्होंने वापस आने के बाद सोलो सिकोआ को उनके मैच में नुकसान पहुंचाया था।

रोमन ने ब्रेक के दौरान एक फिल्म की शूटिंग की थी। इसका नाम Good Fortune है, जो 2024 के अंत में रिलीज होगी। इस फिल्म से जुड़ी तस्वीर केके पाल्मर ने साझा की थी। इसमें उनके साथ कीनू रीव्स, सैथ रोगन, सैंड्रा ओह नज़र आएंगे। यह देखना होगा कि कब फैंस को यह फिल्म देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications