4 स्टार्स जिन्हें Roman Reigns ने WWE Survivor Series में वन ऑन वन मैच में हराया है

Ujjaval
WWE Survivor Series में रोमन रेंस का रिकॉर्ड अच्छा रहा है (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series में रोमन रेंस का रिकॉर्ड अच्छा रहा है (Photo: WWE.com)

Stars Roman Reigns Defeated Survivor Series One on One Match: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन काफी सालों से हो रहा है और इस शो द्वारा ही रोमन रेंस (Roman Reigns) का डेब्यू हुआ था। इसके बाद से रोमन ने कई बार Survivor Series में हिस्सा लिया है और वो कुछ वन ऑन वन मैचों में भी नज़र आए। इस आर्टिकल में हम 4 स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें रोमन रेंस ने WWE Survivor Series में वन ऑन वन मैच में हराया है।

4- WWE Survivor Series 2015 में रोमन रेंस ने अल्बर्टो डेल रियो को हराकर टाइटल मैच पाया था

youtube-cover

2015 में सैथ रॉलिंस ने चोटिल होने के कारण वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ने का फैसला किया था। खाली वर्ल्ड टाइटल के लिए टूर्नामेंट देखने को मिला था और इसका सेमीफाइनल मैच Survivor Series 2015 की शुरुआत में देखने को मिला। इसमें रोमन रेंस का सामना अल्बर्टो डेल रियो से हुआ था।

रोमन रेंस और अल्बर्टो का यह मैच काफी अच्छा रहा। यह 14 मिनट और 5 सेकेंड तक चला और रोमन यहां जीत के फेवरेट नज़र आ रहे थे। अंत में उन्हें ही बड़ी जीत मिली। उन्होंने डेल रियो के मूव को काउंटर किया और स्पीयर देकर पिन करते हुए वर्ल्ड टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

3- रोमन रेंस ने WWE Survivor Series 2015 में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर चैंपियनशिप जीती थी

youtube-cover

Survivor Series 2015 में ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल देखने को मिला था। रोमन रेंस ने फाइनल में जगह बना ली थी और डीन एम्ब्रोज़ ने केविन ओवेंस को पराजित होकर अपनी जगह पक्की थी। रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़, दो दोस्त फाइनल में आमने-सामने आए थे।

दोनों के पास करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका था। उनका यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उन्होंने फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन किया। अंत में रोमन ने डीन पर स्पीयर लगाया और पिन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। हालांकि, रोमन का यह रन ज्यादा लंबा नहीं चला, क्योंकि शेमस कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके टाइटल जीत गए।

2- रोमन रेंस ने WWE Survivor Series 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराया था

youtube-cover

रोमन रेंस ने 2020 में अपने ऐतिहासिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन की शुरुआत की थी और इसी साल Survivor Series में उनका सामना ड्रू मैकइंटायर से हुआ था। यह Raw vs SmackDown थीम के साथ हुआ था। SmackDown की ओर से यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने कदम रखा था, दूसरी ओर Raw की तरफ से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हिस्सा लिया था।

दोनों ही तगड़े रेसलर्स हैं और उन्होंने मैच में अपनी बेहतरीन स्किल्स का प्रदर्शन किया। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों का मैच लगभग 25 मिनट तक चला। अंत में एक बड़ा शॉक देखने को मिला। जे उसो ने दखल देकर ड्रू पर हमला किया और रोमन ने फायदा उठाकर मैकइंटायर को सबमिशन में लॉक किया। इसपर वो हार मान गए और रेंस की जीत हुई।

1- WWE स्टार बिग ई को रोमन रेंस ने दी थी मात

youtube-cover

WWE Survivor Series 2021 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर कदम रखा था और वो यह कारनामा लगातार दूसरे साल कर रहे थे। शो के मेन इवेंट में उन्हें लड़ने का मौका मिला, जहां उनका सामना Raw के चैंपियन से हुआ। इस समय बिग ई WWE चैंपियन थे और फैंस द्वारा उन्हें बेहद शानदार रिएक्शन मिल रहा था। रोमन रेंस और बिग ई अपने-अपने ब्रांड का नेतृत्व करते हुए आमने-सामने आए।

रोमन रेंस और बिग ई दोनों ने काफी बवाल मचाया और कई तगड़े मूव्स का उपयोग किया। रोमन यहां जीत के लिए फेवरेट थे लेकिन बिग ई ने एक मौके पर फैंस को अपनी जीत के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया था। अंत में रोमन रेंस का ही पलड़ा भारी रहा, जहां उन्होंने बिग ई के चोटिल घुटने को निशाना बनाया और फिर स्पीयर देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। यूनिवर्सल चैंपियन का पलड़ा लगातार दूसरे साल WWE चैंपियन पर भारी रहा। रोमन ने अपने SmackDown ब्रांड के लिए अहम अंक हासिल किया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications