4 बेकार Elimination Chamber मैच जो WWE इतिहास में देखने को मिल चुके हैं 

WWE, Elimination Chamber 2025, Brock Lesnar, Bobby Lashley, Shayna Baszler,
ब्रॉक लैसनर 2022 Royal Rumble विजेता थे (Photo: WWE.com)

Worst Elimination Chamber Matches: WWE में Elimination Chamber मैच का इतिहास काफी पुराना है। सबसे पहले एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले का आयोजन Survivor Series 2002 में कराया गया था। इसके बाद से ही WWE कई बेहतरीन Elimination Chamber मैच का आयोजन कर चुकी है। हालांकि, इसके साथ ही अतीत में कुछ ऐसे Elimination Chamber मुकाबले भी देखने को मिल चुके हैं जो कि काफी साधारण रहे थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बेकार Elimination Chamber मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE इतिहास में देखने को मिल चुके हैं।

Ad

4- पूर्व WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले द्वारा जीता गया Elimination Chamber मैच काफी बेकार था

Ad

जॉन सीना ने New Year's Revolution 2006 में Elimination Chamber मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसी साल ECW के December to Dismember इवेंट में भी Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मुकाबले में ना सिर्फ बेकार इन-रिंग एक्शन देखने को मिला था बल्कि मैच में किसी तरह की स्टोरीटेलिंग नहीं थी। यही नहीं, बॉबी लैश्ले का यह मुकाबला जीतकर नया ECW चैंपियन बनना फैंस को पसंद नहीं आया था। कई लोग इसे सबसे बेकार Elimination Chamber मैच मानते हैं।

3- WWE की बुकिंग ने विमेंस 2020 Elimination Chamber मैच को साधारण बना दिया था

Ad

विमेंस 2020 Elimination Chamber मैच को शेना बैज़लर के डॉमिनेंस के लिए जाना जाता है। हालांकि, यह काफी साधारण मैच था। इस मुकाबले में केवल शेना को खतरनाक दिखाने पर जोर दिया गया था। केवल ओस्का मैच में बैज़लर को थोड़ी टक्कर दे पाई थीं जबकि बाकी रेसलर्स को जॉबर की तरह पेश किया गया था। इस वजह से यह Elimination Chamber मैच देखने का मजा किरकिरा हो गया था। बता दें, यह मुकाबला जीतने की वजह से शेना बैज़लर को WrestleMania 36 में बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल मैच मिला था लेकिन शेना यह मुकाबला हार गई थीं।

2- 2015 मेंस Elimination Chamber मैच WWE फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था

Ad

2015 Elimination Chamber मैच में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। इस मुकाबले में रायबैक, डॉल्फ ज़िगलर, वेड बैरेट, मार्क हेनरी, आर-ट्रुथ और शेमस ने हिस्सा लिया था। WWE फैंस को यह मुकाबला देखने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी। इस Elimination Chamber मैच में कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला था जो कि इसे बोरिंग होने से बचा पाए। बता दें, रायबैक इस मुकाबले को जीतकर अपने करियर में पहली और आखिरी बार आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

1- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने 2022 Elimination Chamber मैच में बवाल मचा दिया था

2022 Elimination Chamber मैच में बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। हालांकि, बॉबी को पॉड में रहते हुए ही चोटिल दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल ने हिस्सा लिया था। ब्रॉक ने इस मैच में सबसे आखिर में एंट्री की थी और आते ही उन्होंने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना शुरू कर दिया था। लैसनर सबसे अंत में ऑस्टिन थ्योरी को एलिमिनेट करके WWE चैंपियन बन गए थे। बता दें, इस मुकाबले की अवधि 15 मिनट से भी कम थी और मैच छोटा होने की वजह से यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications