जैसा कि आप WWE, ROH या फिर NJPW देखते हैं और उसमें सुपरस्टार्स द्वारा परफॉर्म किए जा रहे मूव्स को देखकर आपके दिमाग में ख्याल आता है कि मुझे भी यह करना है लेकिन आपको यह नहीं पता होता कि इसकी शुरुआत कहां से करनी है।
कुछ टेबल और गद्दे इकट्ठा करके अपने घर में इसको लेकर पागलपन दिखाने की जगह प्रोफेशनल रैसलर बनने के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है, जिससे कि आप खुद को करियर या फिर कभी-कभी जिंदगी खत्म कर देने वाली चोटों से बचा सकें।
जैसा कि प्रतीत हो रहा है कि Tough Enough का नया सीजन हाल में तो नहीं ही होने वाला है तो आपको पुराने जमाने के तरीकों को आजमाना होगा जो कि रैसलिंग स्कूल जाने का है। लेकिन, यदि आप किसी भी ऐसे वैसे कॉलेज में नहीं जाना चाहते हैं और यह श्योर करना चाहते हैं कि आपको शुद्ध ट्रेनिंग दी जा रही है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ स्कूल्स के नाम जिन्हें आपके पसंदीदा WWE रैसलर्स द्वारा चलाया जाता है।
#1 ब्लैक एंड ब्रेव रैसलिंग स्कूल
Location: Davenport, IA
इस स्कूल के मालिक और इसे चलाने वाले 2019 मेंस रॉयल रंबल विजेता सैथ रॉलिंस हैं। रॉलिंस के स्कूल में ट्रेनिंग देने वाले उनके साथी मारेक ब्रेव और मैट मेडे हैं जिन्होंने कि इंडिपेंडेंट रैसलिंग में परफॉर्म किया है। अपनी क्लासेज में ये सभी कुल मिलाकर 30 साल का अनुभव ला रहे हैं।
इस स्कूल में मेंस और विमेंस दोनों को हर लेवल का एक्सपीरियंस दिया जाता है। जो भी लोग स्कूल के लिए साइन-अप करते हैं वह अपनी ट्रेनिंग तीन महीने में पूरी कर सकते हैं। हफ्ते में तीन दिन चार घंटे वाली क्लासेज चलाई जाती हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here