WWE के दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने रॉ (RAW) की साल की पहली लैजेंड्स नाइट में मेन इवेंट के बाद एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। गोल्डबर्ग (Golberg) के लिए WWE अब रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए कहानी बना रहा है जिसका ऐलान बहुत जल्द हो जाएगा। WWE में गोल्डबर्ग काफी सारे रेसलर्स को हरा चुके हैं जबकि उनकी वापसी हमेशा से यागदार रहती है।
ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया है
दरअसल, ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली का मेन इवेंट मैच था जिसके बाद गोल्डबर्ग ने एक बार फिर से वापसी की। ये वापसी रेसलमेनिया 36 के बाद की थी। गोल्डबर्ग ने ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिन पर के लिए चैलेंज कर दिया। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2016 के गोल्डबर्ग की वापसी और उसके बाद उन्होंने किन किन को हराया।
WWE में 12 सालों बाद गोल्डबर्ग ने वापसी की और ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ा
अगर आप रेसलिंग और WWE के फैन है तो आपको याद होगा कि गोल्डबर्ग ने सबसे पहले WWE में द रॉक को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद चैंपियनशिप जीती और साल 2004 में WWE को अलविदा बोल दिया था। उसके बाद साल साल 2016 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की पुरानी दुश्मनी को फिर से हवा दी गई और दोनों का मैच सर्वाइवर सीरीज के लिए बुक किया गया।
ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैं
WWE सर्वाइवर सीरीज में बिल गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को कुछ मिनटों हरा दिया और फिर से रेसलिंग की गिंर में अपना डंका बजाया। बता दें कि ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी साल 2004 में चरम पर दी और गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 1 घंटे से ज्यादा समय तक टिके रहे हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।