CM Punk vs Gunther Match Announced: WWE का 26 दिसंबर, 2024 से हॉलिडे टूर शुरू होगा। जगह-जगह पर लाइव इवेंट्स का आयोजन होगा। कंपनी की 29 दिसंबर को यात्रा शिकागो पहुंचेगी। आप सभी जानते हैं कि वहां के हीरो दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) हैं। उनका बड़ा मुकाबला फैंस को देखने को मिलने वाला है। WWE ने उनके मैच का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर और पंक की टक्कर होगी। दोनों का आमना-सामना खतरनाक स्टील केज मैच में होगा। साल 2024 खत्म होने से पहले पंक के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आ गया है। वो बड़ा कारनामा कर इतिहास रच सकते हैं।
WWE SummerSlam 2024 में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। फिन बैलर ने वहां पर प्रीस्ट को धोखा दिया था। तब से द रिंग जनरल का टाइटल रन अच्छा चल रहा है। कुछ बड़े मौकों पर वो चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event में गुंथर ने प्रीस्ट और बैलर को हराकर टाइटल रिटेन किया था। मुकाबला बहुत ही शानदार रहा था। गुंथर ने मुकाबले में अपनी ताकत दिखाकर खूब वाहवाही लूटी थी।
शिकागो में गुंथर और सीएम पंक के बीच अच्छा मैच होने की पूरी उम्मीद है। वहां पर पंक को फैंस का पूरा समर्थन मिलेगा। द रिंग जनरल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। सीएम कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की इच्छा भी जता चुके हैं। अब उनके पास बड़ा मौका है कि वो गुंथर को हराकर गोल्ड अपने नाम करें।
WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होगा सीएम पंक का बड़ा मुकाबला
WWE टीवी पर मौजूदा समय में सीएम पंक की राइवलरी सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है। दोनों के बीच 6 जनवरी, 2025 को Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में मुकाबला होने वाला है। पंक और सैथ की फ्यूड को करीब एक साल हो गया है। अब जाकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। Raw में दोनों के बीच कई बार ब्रॉल भी देखने को मिला। दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं।