WWE Bash in Berlin में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का नतीजा हुआ लीक, क्या किंग के खिलाफ दिग्गज को मिलेगी लगातार दूसरी हार?

Ujjaval
WWE Bash in Berlin के मैच का संभावित नतीजा आया सामने (Photo: WWE.com)
WWE Bash in Berlin के मैच का संभावित नतीजा आया सामने (Photo: WWE.com)

Gunther vs Randy Orton Match Possible Result: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के लिए बड़े मैच का ऐलान हो गया है। गुंथर (Gunther) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके पहले King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों की भिड़ंत हुई थी। इसमें गुंथर को जीत मिली थी। अब उनके Bash in Berlin में होने वाले मैच के संभावित नतीजे का खुलासा हो गया है।

BetOnline.ag ने गुंथर और रैंडी ऑर्टन के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक कर दिया है। उनके अनुसार गुंथर के जीतने और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करने के 96.8% चांस हैं। इसका सीधा अर्थ है कि रैंडी ऑर्टन को रिंग जनरल के खिलाफ एक और करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।

WWE में गुंथर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए आखिरी मैच का अंत काफी विवादित रहा था

गुंथर और रैंडी ऑर्टन दोनों के बीच King of the Ring के फाइनल में भिड़ंत हुई थी। आपको बता दें कि King of the Ring टूर्नामेंट में गुंथर और ऑर्टन दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसे जीतने वाले स्टार को किंग का क्राउन और WWE SummerSlam 2024 में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता।

गुंथर और रैंडी ऑर्टन ने मिलकर मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टेक्निकल स्किल्स दिखाई। हालांकि, मैच का अंत काफी विवादित रहा। गुंथर ने रैंडी को पिन किया लेकिन वाइपर का कंधा ऊपर था। यह चीज़ साफ तौर पर फैंस ने देखी लेकिन रेफरी की इसपर नज़र नहीं गई। इसी वजह से मैच काफी चर्चा का विषय रहा। उस समय गुंथर को जीत मिल गई।

ट्रिपल एच ने बाद में इस विवादित अंत को लेकर बात की और बताया कि वो उस मैच का नतीजा नहीं बदलेंगे। हालांकि, द गेम ने क्लियर कर दिया था कि भविष्य में रिंग जनरल और वाइपर के बीच मैच जरूर होगा। WWE SummerSlam में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। रैंडी ने इसी वजह से मौके का फायदा उठाकर गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। गुंथर की जीत के चांस ज्यादा लग रहे हैं लेकिन रैंडी काफी अनुभवी हैं। वो मैच को अपने पक्ष में करने का दम रखते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications