फैंस इस बात को तो जानते ही हैं कि WWE अब सिर्फ एक अमेरिकन रैसलिंग कंपनी नहीं रही है। इस प्रमोशन में दुनिया भर से रैसलर्स आते हैं।इसमें भारत देश के भी कई रैसलर्स आते हैं। जिंदर महल (कनाडा में जन्मे भारतीय मूल के रैसलर) को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। इन्होंने कुछ समय पहले WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। हालाँकि रॉ में आने के बाद से ही महल का करियर बाकि रैसलर्स की तरह अच्छा नहीं रहा और अब वह सिर्फ एक जॉबर बनकर रह गए हैं।WWE में उनके दो और रैसलर्स हैं जो जिंदर महल को मुकाबले जीतने में मदद करते हैं। इन रैसलर्स का नाम सुनील और समीर सिंह है। इनके कुछ फैंस बॉलीवुड बॉयज के नाम से भी जानते हैं। रिंग में तो ये दो रैसलर्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं लेकिन बैकस्टेज ये दोनों सुपरस्टार्स को डांस सिखाने का काम कर लेते हैं। द सिंह ब्रदर्स ने अबतक कई रैसलर्स को भांगड़ा करना सिखाया है।कुछ समय पहले ही दोनों ने स्टैफनी मैकमैहन के साथ डांस किया था लेकिन अब रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने भी भारतीय डांस के कुछ स्टेप्स सिख लिए हैं।समीर सिंह ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो डाला है जिसमें द सिंह ब्रदर्स और रोंडा राउजी भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी सुपरस्टार्स पंजाबी गाने तैनू सूट-सूट करदा पर नाच रहे हैं, जो गायक गुरु रंधावा का हिट गाना हैइस वीडियो के इंटरनेट में आने के कुछ समय के बाद खुद गुरु रंधावा ने द सिंह ब्रदर्स को शुक्रिया कहा। उन्होंने ऐसा एक ट्वीट के जरिये कहा था।Glad we making our nation proud worldwide and contributing in our ways 🙏😊 thanks @SinghBrosWWE for making @RondaRousey dance on the legendary @WWE ring 🙏 https://t.co/sUAbSjCOeC— Guru Randhawa (@GuruOfficial) February 19, 2019इस ट्वीट में गुरु ने लिखा है कि उन्हें ख़ुशी है कि हम भारतीय अपने-अपने तरीकों से इंडिया कहा नाम रोशन कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सिंह ब्रदर्स को शुक्रिया कहा क्योंकि उन दोनों की वजह से ही रोंडा राउजी ने इस गाने ने डांस किया था।ये सिलसिला अब यही पर खत्म नहीं होने वाला है क्योंकि आने वाले कुछ समय में द सिंह ब्रदर्स बाकी रैसलर्स को भी भांगड़ा ज़रूर सिखाएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं