Hell in a Cell में हुए सभी चैंपियनशिप मुकाबलों और उनके नतीजों पर एक नजर

Ankit
<p>

हैल इन ए सैल पीपीवी खत्म हो चुका है ,इस 10वें सीजन को फैंस द्वारा काफी अच्छा सपोर्ट मिला। कुल 6 चैंपियनशिप मैच इस पीपीवी में डाले गए थे लेकिन एक खिताबी मुकाबले को किक आफ में डाला गया। कुछ मुकाबलों में एक्शन और ड्रामा दिखा तो टाइटल मैच का नतीजा भी बदला।

चलिए नजर डालते हैं Hell in a Cell में हुए सभी चैंपियनशिप मुकाबलों और उनके नतीजों पर एक नजर-


स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच

ये मुकाबला किक ऑफ में हुआ था। चैंपियन द न्यू डे ने एक धमाकेदार मैच में रुसेव और एडन इंग्लिस को हराया और टाइटल को रिटेन किया।

The celebration is ON as #TheNewDay RETAINS the #SDLive #TagTeamTitles! #HIAC pic.twitter.com/Jec6Y8VUs4
— WWE (@WWE) September 16, 2018

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच

शार्लेट और बैकी लिंच के बीच बेहद जोरदार मुकाबला हुआ। बैकी लिंच ने अपने करियर का बेस्ट मैच लड़ा । बैकी ने इस मैच में खुद को साबित किया, शार्लेट अपना फिनिशिंग मूव स्पीयर मारने जा रही थीं कि बैकी ने उन्हें पिन कर जीत दर्ज की और नई स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बनीं।

SHE'S DONE IT.@BeckyLynchWWE is back on top of the mountain as your NEWWWWW #SDLive #WomensChampion! #HIAC pic.twitter.com/pN9EMEQZCD
— WWE (@WWE) September 17, 2018

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच

टाइटल के लिए डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर का मैच सैथ और डीन के खिलाफ था। दोनों टीमों ने जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। सैथ और डीन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन डॉल्फ और ड्रू की जोड़ी ने खिताब को अपने हाथ से नहीं जाने दिया।

An absolute ? for @WWERollins & @TheDeanAmbrose...
Chalk one up for @BraunStrowman's #DogsOfWar at #HIAC! pic.twitter.com/wYtaRkIfwe
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 17, 2018

WWE चैंपियनशिप मैच

ये मैच समोआ जो और चैंपियन एजे स्टाइल्स के बीच हुआ । रोमांचक मैच का नतीजा काफी हैरानी भरा था क्योंकि कमेंट्री टेबल के मुताबिक समोआ जो जीते हैं लेकिन रेफरी ने स्टाइल्स को विजेता घोषित किया।

Controversy abounds, but @AJStylesOrg is STILL THE CHAMP. #HIACpic.twitter.com/OqRWhF0uJn
— WWE (@WWE) September 17, 2018

रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच

रोंडा ने पहली बार पीपीवी में टाइटल को डिफेंड किया, रिब्स में चोट के बावजूद रोंडा ने ब्लिस को हराया। ब्लिस की मदद फॉक्स और मिकी जेम्स ने की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

#AndStill!@RondaRousey RETAINS the #RAW #WomensTitle by making @AlexaBliss_WWE TAP OUT to the #Armbar! #HIAC pic.twitter.com/xrP7yTBmvK
— WWE (@WWE) September 17, 2018

यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

रोमन रेंस और स्ट्रोमैन ने जीत के लिए सुपरमैन पंच, स्टील स्टेप्स ,चेयर, पावरस्लैम सभी का इस्तेमाल किया। हालांकि मैच रोमांचक मोड़ पर था लेकिन ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और दोनों को बुरी तरह मारा। रोमन रेंस के पास अभी भी टाइटल है।

#TheBeast @BrockLesnar just straight-up STOLE this show.
Neither @WWERomanReigns nor @BraunStrowman can continue! #HIAC pic.twitter.com/KEUvfIggnm
— WWE (@WWE) September 17, 2018
WHAT is @BrockLesnar doing here during this #UniversalChampionship match?! #HIAC pic.twitter.com/aMS5DD8z2J
— WWE (@WWE) September 17, 2018

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications