Hell in a Cell में हुआ WWE चैंपियनशिप मुकाबला विवादों के घेरे में आया, जीत के बाद भी दिग्गज को नहीं मिला टाइटल

Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत हुआ बेकार
Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत हुआ बेकार

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का मुकाबला रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ हुआ। दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। दोनों के बीच रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। शार्लेट फ्लेयर ने इस मैच को DQ के जरिए जीत लिया। रिया रिप्ली ने खुद को इस मैच में डिस्क्वालिफाई करा दिया और चैंपियनशिप अपने पास रख ली। फ्लेयर चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रही। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर बहुत गुस्सा निकाला लेकिन मैच का नतीजा नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:-द फीन्ड के पूर्व साथी ने WWE Hell in a Cell में मचाया भयंकर बवाल, पूर्व चैंपियन को डरावने मैच में बुरी तरह हराया

WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का नहीं निकला नतीजा

शार्लेट फ्लेयर ने शुरूआत में ही रिया रिप्ली के ऊपर अटैक कर दिया था। रिया रिप्ली ने काफी समय बाद वापसी की। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को कई बार पिन किया लेकिन जीतने में कामयाब नहीं रहे। पूरे मैच में शार्लेट फ्लेयर काफी गुस्से में नजर आई। मैच के अंत में दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर मौजूद थे। रियी रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर पर रिंग के बाहर खतरनाक अटैक कर दिया था और रेफरी ने मैच को रोक दिया। इस वजह से शार्लेट फ्लेयर की जीत हो गई।

ये भी पढ़ें:-3 कारणों से WWE में द न्यू डे को हर्ट बिजनेस ग्रुप को जॉइन कर लेना चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए

शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का गुस्सा मैच के बाद भी देखने को मिला। रिया रिप्ली ने फ्लेयर क अपना फिनिशिंग मूव लगाया और उनकी हालत खराब कर दी। रिया रिप्ली इसके बाद काफी खुश होकर बैकस्टेज गई। दोनों के मैच का कोई अंत नहीं निकला। इसका मतलब है कि ये राइवलरी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज ने John Cena को दी चुनौती, कहा- मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा मैच होगा

Raw के एपिसोड में अब फैंस को कुछ नया देखने को मिल सकता है। फ्लेयर एक बार फिर चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकती हैं। वैसे इस मैच से फैंस जरूर निराश हुए होंगे क्योंकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links