प्रो रेसलिंग वर्ल्ड ने इस साल वेलेंटाइन डे बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया। WWE से लेकर AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) के सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने प्यारे मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर किया।ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बड़े सुपरस्टार्स ने बताया कि किस तरह वो अपने पार्टनर्स के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। WWE India ने यहां तक कि WWE इतिहास के सबसे चहेते कपल्स की एक लिस्ट भी बनाई।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार जो बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभा सकते हैंइस लिस्ट में मिस एलिज़ाबेथ (Miss Elizabeth)- रैंडी सैवेज (Randy Savage), स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon)- ट्रिपल एच (Triple H), द मिज़ (The Miz)- मरीज़ (Maryse) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)- बैकी लिंच (Becky Lynch), ब्री बैला (Brie Bella)- डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) शामिल रहे।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों भविष्य में बेबीफेस टर्न जरूर मिलेगाआपके पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स ने किस तरह सेलिब्रेट किया वेलेंटाइन डेपूर्व WWE चैंपियन ने पिछले साल चली स्टोरीलाइन को याद करते हुए ओटिस पर तंज़ कसा। क्योंकि उन्होंने अपनी और मैंडी रोज़ के डेटिंग वाले लम्हे की तस्वीर शेयर की, जिसे देख ओटिस नाराज हो गए थे।Happy Valentine’s Day,marks pic.twitter.com/aI3rRjDt1Y— Nic Nemeth (@HEELZiggler) February 14, 2021बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने अपनी बच्ची और पेट्स के साथ वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया।“Don’t think I can cram more love into a single frame.” - Seth Rollins 📸: @WWERollins IG pic.twitter.com/ftr5hV5lag— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 14, 2021टाया वैलकिरी ने बेहद प्यार भरे माहौल में अपने पति जॉन मॉरिसन के साथ मिलकर वेलेंटाइन डे का जश्न मनाया।$3 $3 $3WWE की चीफ ब्रांडिंग ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पार्टनर ट्रिपल एच के लिए प्यार भरा संदेश देते हुए कहा, "मेरे वेलेंटाइन को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार।"Happy Valentine’s Day to my Forever Valentine ❤️ I Love You @TripleH! pic.twitter.com/NT8oNixnTf— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) February 14, 2021AEW के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट कोडी ने अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स को एक खास तोहफा दिया।My Valentine said he went the extra mile this year...🤯 he wasn’t kidding!!! Thank you so much my love @CodyRhodes 🥰 pic.twitter.com/YoC15x2WVn— Brandi Rhodes (@TheBrandiRhodes) February 13, 2021मैट हार्डी ने एक मनोरंजक क्लिप शेयर की और साथ में द डार्क ऑर्डर को भी वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं भेजी।I WON.Happy Valentine’s Day, Dark Order. pic.twitter.com/VXggTdffRr— MATT HARDY (@MATTHARDYBRAND) February 14, 2021रिया रिप्ली ने अपने पार्टनर के साथ कई प्यारी तस्वीर शेयर कीं और सभी को वेलेंटाइन डे की बधाई दी।Happy V Day 💋🖤 pic.twitter.com/9uDl6fWhaR— RheaRipley_WWE (@RheaRipley_WWE) February 14, 2021रायन कैबरेरा ने इंस्टाग्राम पर एलेक्सा ब्लिस को एक स्पेशल मैसेज भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, "तुम ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी हो।" View this post on Instagram A post shared by Ryan Cabrera (@ryancabrera)WWE लैजेंड द रॉक ने एक क्लिप शेयर की और बताया कि लोग किस तरह अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं। View this post on Instagram A post shared by therock (@therock)जॉन सीना ने खुद के एक्शन फिगर की वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने की तस्वीर शेयर की। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)पूर्व WWE अनाउंसर रैने यंग ने अपने पति जॉन मोक्सली के साथ प्यार भरी तस्वीर शेयर की। View this post on Instagram A post shared by Renee Paquette (@reneepaquette)WWE और AEW समेत सभी प्रो रेसलर्स ने बेहद प्यार भरे अंदाज में इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जिन्होंने WWE में टैग टीम बनाकर मैच लड़ाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।