WWE दिग्गज हल्क होगन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हल्क होगन ने एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इसकी ओपनिंग 27 दिसंबर 2020 को होगी। WWE दिग्गज ने इस रेस्टोरेंट की ग्रांड ओपनिंग का ऐलान एक साल पहले ही कर दी थी। कोविड के चलते इसे भी रीशेड्यूल करना पड़ा।
WWE दिग्गज हल्क होगन का नया कारनामा
WWE में हल्क होगन का बहुत बड़ा नाम है। आज भी उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है। वो जो भी काम करते हैं लगातार फैंस की नजरें उनके ऊपर बनी रहती हैं। फ्लोरिडा में हल्क होगन ने अपना रेस्टोरेंट खोला है। इसका नाम होगन हैंगआउट रखा गया है। इस रेस्टोरेंट में हर तरह की सुविधा लोगों को मिलेगी। ये बात खुद हल्क होगन ने कही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं
हल्क होगन का ये रेस्टोरेंट 6599 स्क्वायर फिट में फैला है। काफी बड़ा ये रेस्टोरेंट है। यहीं नहीं करीब 29 टीवी यहां अलग-अलग एरीया में लगाई गई है। RAW लैजेंड्स नाइट का आयोजन अगले हफ्ते से होना है। कई दिग्गज यहां आने वाले हैं। इसमें हल्क होगन भी शामिल होंगे। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ हल्क होगन रिंग शेयर करेंगे। ये खास एपिसोड होने वाला है। हल्क होगन ने जब भी रिंग में कदम रखा है फैंस को काफी मजा आया है। बीच-बीच में वो रिंग में आते रहते हैं। फैंस के दिलों में हल्क होगन के लिए बहुत जगह है। कई कंट्रोवर्सी में फंसने के बावजूद फैंस के दिल में उनके लिए जगह कम नहीं हुई है। अब हल्क होगन ने नया रेस्टोरेंट खोला है तो इसे लेकर वो काफी चर्चा में है। इसकी ग्रांड ओपनिंग भी होने वाली है। हल्क होगन खास पार्टी का आयोजन करेंगे। पिछले साल ही ये चीज होने वाली थी लेकिन कोविड के चलते इस चीज पर रोक लग गई। फिलहाल सभी की नजरें रॉ के ऊपर है। क्योंकि एक बार फिर रिंग में हल्क होगन कुछ नया करते हुए नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"