इस हफ्ते के WWE Raw में शेमस (Sheamus) के खिलाफ मैच के दौरान हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carrillo) को पैर में गंभीर चोट लगी। हालांकि अभी तक WWE ने हम्बर्टो कारिलो की स्थिति पर कोई अपडेट नहीं दिया है। प्रारंभिक रिपोर्टों से लगता है कि चोट उतनी गंभीर नहीं है जितनी कि दिख रही है।PW Insider के माइक जॉनसन के अनुसारई खबरों के मुताबिक हम्बर्टो कारिलो मैच के बाद बैकस्टेज में ठीक दिखाई दे रहे थे।यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगेचोट तब लगी जब हम्बर्टो कारिलो ने रिंग के बाहर शेमस को सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब मारने की कोशिश की। लेकिन यह उनके प्लान के अनुसार नहीं हुआ और शेमस का सारा भार उनके बाएं पैर पर आ गया।रेफरी ने रिंगराइड पर हम्बर्टो कारिलो की जांच करने से पहले दोनों रेसलर्स की रिंग में वापसी के लिए काउंटिंग करना शुरू किया। इन्हीं 15 सेकंड के भीतर शेमस इस मैच को जीतने में कामयाब रहे।This is the botched sunset flip that caused Humberto Carrillo and maybe Sheamus to get injured. The referee immediately stopped the match. #WWERaw pic.twitter.com/3BrbzatCbn— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) May 11, 2021हम्बर्टो कारिलो ने हाल के हफ्तों में कई बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए शेमस के ओपन चैलेंज का जवाब दिया है। आखिरकार केल्टिक वारियर ने इस हफ्ते WWE Raw में दोनों रेसलर्स के बीच एक मैच रखा, ताकि हम्बर्टो कारिलो बार-बार हो रहे शेमस के हमले का जवाब दे सके।WrestleMania Backlash में अभी तक शेमस के लिए किसी मैच की घोषणा नहीं हुई है।यह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"हम्बर्टो कारिलो का अबतक का WWE करियरWWE Raw हम्बर्टो कारिलो और शेमसवर्तमान में मात्र 25 साल के हम्बर्टो कारिलो मेन रोस्टर में सबसे युवा रेसलर्स में से एक है। हम्बर्टो कारिलो अक्टूबर 2018 में WWE में शामिल हुए और शुरुआत में NXT और 205 लाइव में काम किया। वह साल 2019 में Raw में शामिल हुए, और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना पहला मैच हार गए।Raw में उन्होंने कई बार एजे स्टाइल्स और एंड्राडे को भी चैलेंज किया। वर्तमान में वह लगातार शेमस के ओपन चैलेंज का जवाब दे रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Humberto Carrillo (@humberto_wwe)यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।