Impact Wrestling Slammiversary में पूर्व WWE सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी, भारतीय सुपरस्टार की करारी हार

Impact Wrestling Slammiversary में पूर्व WWE सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी, भारतीय सुपरस्टार की करारी हार
Impact Wrestling Slammiversary में पूर्व WWE सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी, भारतीय सुपरस्टार की करारी हार

इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) का स्लैमीवर्सरी (Slammiversary) शो धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त वापसीयों से भरा हुआ था। एक तरफ जहाँ सैमी कैलिहन (Sami Callihan) और कैनी ओमेगा (Kenny Omega) के बीच Imapct Wrestling चैंपियनशिप को लेकर हुआ मैच काफी धमाकेदार था तो वहीं कुछ वापसीयों ने फैंस को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

टैग टीम चैंपियनशिप में हमें एक बदलाव देखने को मिला लेकिन अगर बात हो एक्शन की तो सबने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। शो में हुए कुल आठ मैचों में से एक प्री शो का हिस्सा था जबकि बाकी मैचों को मेन शो में किया गया। आइए आपको बताते हैं कि शो में हर मैच का नतीजा कैसा था और कौन विजेता रहा।

Impact Wrestling Slammiversary में पूर्व WWE सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी, भारतीय सुपरस्टार की करारी हार

- शो की शुरुआत में हैवॉक और रोजमेरी का मुकाबला डीके और फायर एन फ्लावा से था। इस मैच में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हैवॉक और रोजमेरी ने जीत दर्ज करके Impact Wrestling नॉकआउट्स टैग टाइटल मैच में जीत दर्ज की।

- Impact X- Division चैंपियनशिप के लिए हुए अल्टीमेट एक्स मैच में छह रेसलर्स एक दूसरे से लड़ रहे थे जिसमें ट्रे मिगुएल, ऐस ऑस्टिन, पेटे विलियम्स, रोहित राजू, क्रिस बे और जॉश एलेक्जेंडर शामिल थे। इस मैच को जॉश एलेक्जेंडर ने जीतकर टाइटल को रिटेन किया।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस समेत WWE के फेमस सुपरस्टार्स ने जब शानदार तरीके से बोले थे बॉलीवुड के शानदार डायलॉग्स, आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान

- ब्रायन मायर्स और टेनिल डैशवुड का मुकाबला मैट कोर्डोना के साथ उनकी मिस्ट्री पार्टनर से था जिसमें चेल्सी ग्रीन ने वापसी करते हुए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज कर ली। डब्लू मोर्रिसी और एडी एडवर्ड्स के बीच हुए मैच में डब्लू मोर्रिसी को जीत मिली।

ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?

- मैडमैन फुलटन और महाबली शेरा vs फिनजूस में फिनजूस को जीत मिली। वहीं मूस और क्रिस सैबिन के बीच हुए मैच में क्रिस सैबिन को जीत मिली।

- IMPACT Wrestling टैग टीम मैच में रिच स्वान और विली मैक का मुकाबला फल्लाह बाह और नो वे होसे vs द गुड़ ब्रदर्स vs वॉयलेंट बाई डिजाइन के साथ था जिसमें गुड ब्रदर्स ने जीत दर्ज करके दूसरी बार IMPACT Wrestling टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

- थंडर रोजा vs डेयोना पेर्राज़ो के बीच IMPACT Wrestling नॉकआउट्स चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ जिसमें डेयोना पेर्राज़ो को जीत मिली। ये जीत का जश्न मना पातीं उससे पहले ही मिकी जेम्स ने एंट्री कर दी। इस सेगमेंट में डेयोना पेर्राज़ो ने WWE के द्वारा किए गए एक ट्रैश बैग वाले सेगमेंट का इस्तेमाल करके सेगमेंट को यादगार बनाने की कोशिश की।

- सैमी कैलिहन और कैनी ओमेगा के बीच IMPACT Wrestling वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ जिसमें दोनों ने नो डिसक्वालिफ़िकेशन वाली शर्त का लाभ उठाते हुए विरोधी को चित करने का प्रयास किया। कैनी ओमेगा को इस मैच में जीत मिली और वो अब भी चैंपियन हैं जो एक अच्छी बात है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now