भारतीय मूल के कनाडाई फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर(Arjan Singh Bhullar) ने इतिहास रच दिया है। भुल्लर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियनशिप जीत ली है। इतिहास रचने के बाद भुल्लर ने WWE और AEW को भी चेतावनी दे दी है। सबसे बड़ी बात भुल्लर ने जीत के बाद प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को भी ललकार दिया है। भुल्लर की ये सबसे बड़ी जीत है और वो भविष्य में WWE में कदम रखने के लिए बेताब है। कुछ समय पहले पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ भी वो नजर आए थे।ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?WWE और AEW को भुल्लर ने दी वार्निंगभुल्लर ने ब्रैंडन वेरा को दूसरे राउंड में तकनीकी तौर पर नॉक आउट कर ये इतिहास रचा। इस जीत के बाद भुल्लर ने अपना इंटरव्यू दिया और अपने चैलेंजर को भी चुनौती दी। ये सब तो ठीक था लेकिन भुल्लर ने इसके बाद प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को वार्निंग दे दी है। सबसे बड़ी बात AEW और WWE पर भी उन्होंने निशाना साधा है। WWE में आने की इच्छा वो पहले जता चुके हैं और इस बार तो उन्होंने बड़ी बात कह दी है।ये भी पढ़ें:शोक में डूबा WWE, रोमन रेंस का किया गया बहुत ही बुरा हाल, जॉन सीना का वापसी को लेकर चौंकाने वाला बयानYour new ONE Heavyweight World Champion has a message for pro wrestling! 👑 @TheOneASB @AEW @AEWonTNT @WWE #ONEDangal #WeAreONE #ONEChampionship pic.twitter.com/zeUzivV9Lf— ONE Championship (@ONEChampionship) May 15, 2021दरअसल अर्जन ने वेरा को हराकर उनके पांच साल से जारी चैंपियनशिप विजय रथ को भी रोक दिया है। भुल्लर ने जो कमेंट मैच के बाद किया वो पूरी तरह क्लियर नहीं है। इससे पहले भुल्लर पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ भी नजर आए थे। जिंदर महल ने वेरा के साथ हुए मैच से पहले भुल्लर को अपना संदेश भी दिया था। वेरा को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने मैच से पहले संदेश भेजा था।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 36 में जॉन सीना के अनोखे मैच को लेकर 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयानWWE superstar Jinder Mahal has a special message for Arjan Bhullar ahead of "Singh's" ONE Heavyweight World Title challenge this Saturday! 💪 @TheOneASB @JinderMahal #ONEDangal #WeAreONE #ONEChampionship pic.twitter.com/JZbaOS9Yxj— ONE Championship (@ONEChampionship) May 14, 2021भुल्लर आने वाले समय में बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं और ये बात पहले जिंदर महल भी कह चुके हैं। आज से दो साल पहले एक इंटरव्यू में भुल्लर ने WWE में आने की इच्छा जताई थी। वैसे भी WWE में MMA फाइटर्स का बहुत बडा़ नाम रहा हैं। ब्रॉक लैसनर को पूरी दुनिया इस चीज से जानती हैं और आने वाले समय में भुल्लर भी ये काम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।