WWE दिग्गज John Cena को The Great Khali ने की हिंदी सिखाने की कोशिश, देखें मजेदार वीडियो

भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली और जॉन सीना
भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली और जॉन सीना

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का भारत में फैनबेस बहुत बड़ा है। फैंस को हाल ही में संपन्न हुए सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट के जरिए भारत में पहली बार जॉन सीना को लाइव एक्शन में देखने का मौका मिला। बता दें, WWE ने Superstar Spectacle के जरिए भारत में 6 सालों में पहली बार किसी इवेंट का आयोजन कराया।

Superstar Spectacle 2023 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर जियोवानी विंची & लुडविग काइज़र को हराया था। भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली भी इस इवेंट में दिखाई दिए थे। बता दें, द ग्रेट खली और जॉन सीना ने मिलकर एक वीडियो रिकॉर्ड थी और द ग्रेट खली इस वीडियो में जॉन सीना को हिंदी सिखाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। द ग्रेट खली ने इस वीडियो में जॉन सीना से कहा कि जॉन ने उन्हें इंग्लिश सिखाई थी, इसलिए अब वो उन्हें हिंदी सिखाएंगे। इसका जवाब में जॉन सीना ने कहा कि द ग्रेट खली ने उन्हें पूरे दिन हिंदी सिखाने की कोशिश की। इसके बाद द ग्रेट खली ने जॉन सीना को हिंदी में बोलने के लिए कहा-

"चक दे फट्टे, नाप दे किल्ली, शाम को बॉम्बे, सुबह को दिल्ली।"

जॉन सीना ने द ग्रेट खली से इस चीज़ का मतलब पूछने की कोशिश की लेकिन खली इसका वीडियो में जवाब नहीं दे पाए।

भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली और जॉन सीना के बीच लंबा इतिहास रहा है

youtube-cover

द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने द अंडरटेकर को हराया भी था। इसके अगले साल द ग्रेट खली वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। द ग्रेट खली ने इस टाइटल को होल्ड करने से पहले उस वक्त के WWE चैंपियन जॉन सीना के साथ फिउड किया था।

साल 2007 में हुए इस फिउड के दौरान जॉन सीना ने लगातार दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स Judgment Day और One Night Stand में द ग्रेट खली को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। भले ही, द ग्रेट खली रिटायर हो चुके हैं लेकिन उन्होंने Superstar Spectacle 2023 में नज़र आने के बाद रिटायरमेंट से वापसी करके मैच लड़ने के संकेत दिए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now