भारतीय WWE Superstar ने The Rock द्वारा हुए हमले को लेकर तोड़ी चुप्पी, भविष्य में रिंग में आमने-सामने आने के दिए संकेत

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक के खिलाफ जिंदर महल ने मैच के दिए संकेत
WWE दिग्गज द रॉक के खिलाफ जिंदर महल ने मैच के दिए संकेत

Jinder Mahal: WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने रॉ (Raw) के Day 1 एपिसोड में वापसी की और फिर द रॉक (The Rock) ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। दिग्गज ने अंत में भारतीय स्टार की हालत भी खराब कर दी। अब जिंदर ने इस चीज़ पर चुप्पी तोड़ी और रॉक के खिलाफ मैच भी टीज़ किया।

WWE के The Bump शो पर जिंदर महल नज़र आए। इसी बीच उन्होंने अपने Raw के Day 1 स्पेशल एपिसोड में सैगमेंट को लेकर बात की। उन्होंने द रॉक पर निशाना साधा और कहा कि ग्रेट वन को उनका स्पॉटलाइट लेना पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा,

"वो (द रॉक) मुझसे स्पॉटलाइट छीनना चाहते थे। उन्हें दिखा कि मैं स्पॉटलाइट ले रहा हूं। मैं सत्य बोल रहा था। मैं फैक्ट्स बोल रहा था। मुझे लगता है कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला लेकिन द ग्रेट वन बीच में आ गए।"

भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल ने द रॉक के साथ भविष्य में मैच टीज़ किया और बताया कि शायद आगे जाकर दोनों फिर से रिंग में साथ नज़र आ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह पहला मौका नहीं होगा, जब मैं और द रॉक रिंग में साथ होंगे।"

आप नीचे जिंदर महल का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE Raw के अगले एपिसोड में The Rock पर निशाना साधने वाले Jinder Mahal बनेंगे चैंपियनशिप मैच का हिस्सा

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस और जिंदर महल का सैगमेंट देखने को मिला था। बाद में ब्रॉल हुआ और यहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ का पलड़ा भारी रहा। थोड़े समय बाद WWE ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सैथ रॉलिंस अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जिंदर महल के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं

दोनों ही रेसलर्स के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। इसी के चलते अब उन्हें आमने-सामने देखना बहुत खास रहेगा। महल के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा रहा है। वापसी के बाद उन्होंने द रॉक को कंफ्रंट किया और अब उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच मिल रहा है। इसके अलावा वो टोनी खान को मुंहतोड़ जवाब देने कारण भी चर्चा का विषय बने थे। देखना होगा कि महल टाइटल मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now