"मैं Superstar Spectacle का हिस्सा नहीं बनने वाला था"- भारतीय WWE रेसलर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

..
जिंदर महल जल्द ही लड़ेंगे बड़ा मैच
WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने किया बड़ा खुलासा

Jinder Mahal: WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) के लिए साल 2024 अभी तक बहुत ही अच्छा गया है। वो प्रोग्रामिंग में महत्वपूर्ण भूमिका में दिख रहे हैं। हाल ही में जिंदर ने पिछले साल भारत में हुए लाइव इवेंट के बारे में बात की है।

WWE India से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए जिंदर महल ने खुलासा किया कि वो पिछले साल भारत में हुए Superstar Spectacle इवेंट का हिस्सा बनने वाले नहीं थे। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया,

"पिछले साल हैदराबाद में हुए Superstar Spectacle के लिए वापसी करना बहुत ही शानदार था। बता दूं कि पहले मैं वहां मैच नहीं लड़ने वाला था लेकिन मैंने फिर इसकी मांग की। मुझे यह पता था कि मॉर्डन डे महाराजा का रिंग में लड़ना बहुत ही स्पेशल होने वाला था, इसलिए हमने वह किया था और बाद में नाटू-नाटू गाने पर डांस करना बहुत ही अच्छा था।"

जिंदर महल ने साल 2024 के पहले Raw के स्पेशल Day 1 एपिसोड में वापसी की थी, जहां भारतीय स्टार का प्रोमो सैगमेंट देखने मिला था। द रॉक ने अचानक एंट्री कर सभी को चौंकाया और रिंग में आकर जिंदर पर निशाना साधते हुए पीपल्स एल्बो भी लगाया। इसके बाद ग्रेट वन ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे।

पिछले हफ्ते Raw में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और जिंदर महल का सैगमेंट देखने को मिला था। सैगमेंट के दौरान दोनों स्टार्स के बीच काफी बहस और तनाव देखने मिला था। WWE ने ऐलान किया कि आगमी रेड ब्रांड शो में सैथ अपनी चैंपियनशिप को महल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बता दें कि 12 साल पहले भी रॉलिंस और महल का मुकाबला NXT चैंपियनशिप के लिए हुआ था, जहां विजनरी ने जीत दर्ज की थी।

WWE दिग्गज The Rock ने की Jinder Mahal की तारीफ

द रॉक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी वापसी के कई बेहतरीन मोमेंट्स थे। एक फैन ने द रॉक के इंस्टाग्राम पोस्ट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की, जहां उन्होंने मॉर्डन डे महाराजा की तारीफ की थी।। पीपल्स चैंपियन ने कहा कि महल बहुत ही मजबूत और शानदार थे। रॉक को महल के साथ काम करना और उन्हें पीपल्स एल्बो लगाना अच्छा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now