156 किलो के WWE Superstar के बैठते ही टूट गई कुर्सी, मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

braun strowman broke table
WWE के तगड़े रेसलर के वजन से टूटी कुर्सी

WWE: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) पिछले कई महीनों से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उन्हें इसी साल मई महीने में गर्दन में चोट आई थी, जिसके कारण जून में उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। वो अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

Ad

द मॉन्स्टर अमंग मैन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके वजन से एक पिकनिक टेबल टूट गई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"मेरा वजन अब इतना बढ़ गया है कि एक मिनट पहले ही मैंने इस टेबल को तोड़ा था।
Ad

आपको याद दिला दें कि ब्रेक पर जाने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन, Raw में रिकोशे के साथ टीम बनाकर काम कर रहे थे। उनका आखिरी मैच मई महीने के शुरुआती Raw एपिसोड में आया, जहां उनकी और रिकोशे की टीम ने चैड गेबल और ओटिस की जोड़ी को धराशाई किया था।

WWE Superstar Ricochet ने दिया था Braun Strowman की चोट पर बड़ा अपडेट

रिकोशे ने हाल ही में कहा था कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। Ten Count Media को दिए इंटरव्यू में पूर्व WWE आईसी चैंपियन ने कहा कि स्ट्रोमैन अच्छा महसूस कर रहे हैं और वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा:

"ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्वास्थ्य अच्छा है। उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, मगर अब उनकी हालत अच्छी है। वो समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं और मैं उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। मैं अपने टैग टीम पार्टनर को मिस कर रहा हूं। मेरी नज़र में हम अच्छा काम कर रहे थे और फैंस को भी हमारी टीम काफी पसंद आ रही थी। मैं टैग टीम चैंपियन बनना चाहता हूं और जब मेरे पास उनके जैसा तगड़ा टैग टीम पार्टनर हो तो हमारी सफलता की उम्मीद बढ़ जाती है। मैं उन्हें वापस रिंग में देखना चाहता हूं। वो रिकवर कर रहे हैं।"

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। मगर उनकी रिकोशे के साथ टीम को काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा था। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उनकी टीम का पुनर्गठन किया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications