WWE टीएलसी के प्री शो में 8 मैन टैग टीम मैच हुआ था। बिग ई, ओटिस, चैड गेबल और डेनियल ब्रायन का मुकाबला सैमी जेन, किंग कॉर्बिन, नाकामुरा और सिजेरो के साथ हुआ था। बिग ई ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन को पिन कर के अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
WWE SmackDown में होगा बड़ा मैच
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में इन दोनों के बीच बहस भी हुई थी। टीएलसी के बैकस्टेज में कई बातें इनके बीच हुई। WWE ने इसके बाद बड़ा ऐलान किया। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच इन दोनों के बीच होगा। यानि सैमी जेन इस बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। और ऐसा लग रहा है कि अब टाइटल में बदलाव हो सकता है।
इस साल एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार सैमी जेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद डेनियल ब्रायन को रेसलमेनिया में हराकर इसे उन्होंने डिफेंड किया था। कोविड के कारण वो इसके बाद रिंग में नहीं आ पाए। ये चैंपियनशिप उनसे छीन ली गई थी। अगस्त में सैमी जेन ने वापसी की थी। उन्होंने कहा कि वो अभी भी चैंपियन हैं और उन्होंने चैलेंज कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई
क्लैश ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को हराकर सैमी जेन ने दूसरी बार ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। नवंबर में अपोलो क्रूज के खिलाफ भी उन्होंने ये चैंपियनशिप डिफेंड की थी। अब एक बार और वो बिग ई के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। सभी को पता है कि बिग ई को अब ब्लू ब्रांड में बड़ा पुश मिलने वाला है। इसके लिए सभी तैयार है। तो इसकी शुरूआत यहां से हो सकती है। इस बार टाइटल में बदलाव देखने को मिल सकता है। वैसे सैमी जेन भी अच्छे परफॉर्मर है। लेकिन बिग ई भी उन्हें कड़ी चुनौती देंगे। ब्लू ब्रांड में इस बार ये मैच काफी तगड़ा होने वाला है। WWE ने इस मैच का ऐलान इसलिए पहले कर दिया है। फैंस भी ऐसे मैच को देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया