WWE लैजेंड JBL(जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड) हाल ही में UnSkripted के शो पर नजर आए जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान JBL ने उस अफवाह के बारे में भी बताया जो उन्हें, ब्रॉक लैसनर और बिग शो को लेकर उड़ रही थी।
पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन ने कहा था कि एक शो के दौरान JBL ने बिग शो को टैकल करने के लिए ब्रॉक लैसनर को उकसाया था।
JBL ने इस संबंध में अपनी स्थिति को स्पष्ट रूप से सामने रखते हुए कहा है कि लैसनर ने WWE के उस शो में वाकई में बिग शो को टैकल किया था, लेकिन उकसावे की खबरें झूठी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया
उन्होंने कहा, "मैंने ऐसी किसी अफवाह के बारे में नहीं सुना। हां मैं नेशविल में हुए उस शो में मौजूद था। लैसनर ने बिग शो को टैकल भी किया लेकिन मैंने ऐसा करने के लिए उन्हें उकसाया नहीं था। मैं कई चीजों के होने का कारण बना हूं लेकिन ये घटना मेरे कारण नहीं घटी थी, ये खबर झूठी है।"
2000 के दशक में JBL और ब्रॉक लैसनर ने WWE Smackdown में साथ काम किया था
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में WWE में एंट्री ली थी। थोड़े ही समय में वो WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बन चुके थे और डेब्यू के कुछ महीने बाद सर्वाइवर सीरीज में WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन भी बने।
उस समय JBL को केवल ब्रैडशॉ के नाम से जाना जाता था, उसी दौरान उनकी भिड़ंत लैसनर से भी हुई थी।
एक WWE लाइव इवेंट में उनका सिंगल्स मैच भी हुआ जिसमें द बीस्ट विजयी साबित हुए थे। लेकिन लैसनर का साल 2004 में WWE छोड़कर जाना JBL के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके हॉलीवुडसेलिब्रिटी के साथ मतभेद रहे हैं
उन्हें द बीस्ट के कंपनी छोड़ने के बाद बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और आगे चलकर WWE चैंपियन भी बने।
मौजूदा समय की बात की जाए तो कई रिपोर्ट्स के अनुसार लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और वो किसी अन्य कंपनी को जॉइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बैकस्टेज जॉन सीना को पसंद नहीं करते