Sportskeeda's UnSKripted के ताजा शो में WWE के दिग्गज और पूर्व चैंपियन जेबीएल ने शिरकत की और कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान WWE दिग्गज से कुछ सवाल जवाब किए गए। इसी वक्त जेबीएल से पूछा गया उन्हें क्या लगता है रोमन रेंस के बारे में और क्या कोई उनसे यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम कर पाएगा क्योंकि अब रोमन रेंस एक ट्रायबल चीफ हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए
जेबीएल ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस का ये शानदार रन कभी खत्म ना हो। रोमन रेंस इस वक्त स्मैकडाउन में बहुत शानदार अंदाज से आगे जा रहे हैं और उनके लिए ये कहानी चलती रहे। जेबीएल ने यहां तक बोल दिया कि WWE द्वारा ये इतने सालों का सबसे अच्छा फैसला है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन रहे हैं
जेबीएल ने बताया कि अब ब्लू ब्रांड की कहानियां अच्छी हो रही है और हर पल उनको भी मजा आ रहा है। जेबीएल ने खुलासा करते हुए ये भी कहा कि उन्होंने उस टीम के उस इंसान को मैसेज किया और बधाई दी जिन्होंने रोमन रेंस की ये स्टोरीलाइन लिखी।
ये भी पढ़ें;- 5 मौके जब मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स के बीच विवाद देखने को मिला
जेबीएल ने बताया कि रोमन रेंस बहुत अच्छे और शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसके अलावा जेबीएल ने कहा कि वो चाहते हैं कि रोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन जल्दी ना खत्म हो और वो लंबा चलते रहे।
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के लिए क्या कहा?
मैं काफी समय से उसे देख रहा हूं लेकिन मुझे लगता कि WWE ने काफी समय बात एक फैसला किया है। उसो का लीडर बनकर रोमन रेंस एक अच्छा काम कर सकते हैं। क्योंकि अब WWE अच्छी स्टोरीलाइन दिखा रहा है। मैं बता दूं कि मैंने उसको भी मैसेज किया है जो उस टीम में शामिल है जो रोमन रेंस के लिए लिख रहा है। रोमन रेंस बहुत तगड़े हैं और मैं चाहता हूं कि उनसे कोई भी जल्दी टाइटल ना लें।
इस इंटरव्यू के दौरान WWE दिग्गज जेबीएल ने जॉन सीना, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों के बारे में बताया। रोमन रेंस का अगला मैच सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे