WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मैट हार्डी(Matt Hardy) और जैफ हार्डी(Jeff Hardy) के पिता का निधन हो गया है। मैट हार्डी ने इस खबर का खुलासा किया और बताया कि उनके पिता गिलबर्ट अब इस दुनिया में नहीं रहे। जैफ हार्डी ने एक भावुक ट्रिब्यूट भी इस दौरान दिया और वो काफी दुखी नजर आए। आपकों बता दें कि जैफ हार्डी इस समय WWE में परफॉर्म कर रहे हैं तो वहीं मैट हार्डी AEW का हिस्सा है। यह भी पढ़े: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसWWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आईWWE में मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने काफी अच्छा काम किया है और रेसलिंग में दोनों को कई साल हो गए। दोनों का सिंगल रन भी काफी अच्छा रहा और टैग टीम में भी दोनों ने जबरदस्त काम किया था। कुछ साल पहले मैट हार्डी ने WWE को अलविदा कह दिया था लेकिन उनके भाई जैफ हार्डी भी WWE का हिस्सा हैं। यह भी पढ़े: फेमस WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कंपनी से एक बार लगभग उनकी छुट्टी होने वाली थीदरअसल मैट हार्डी और जैफ हार्डी के रेसलिंग करियर में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैट हार्डी ने पोस्ट साझा कर वो पुराने सभी बातें फैंस को याद दिलाई है। View this post on Instagram A post shared by Matt Hardy (@matthardybrand)इन दोनों दिग्गजों की माता का निधन बहुत पहले हो गया था और इसके बाद पिता ने ही इन्हें संभाला था। फैंस के लिए भी ये बुरी खबर हैं और सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने तरीके से शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। WWE ने भी इस चीज को लेकर शोक व्यक्त किया है।WWE extends our deepest condolences to @JEFFHARDYBRAND, @MATTHARDYBRAND and their family.https://t.co/dKtejTfvcu— WWE (@WWE) April 13, 2021यह भी पढ़े: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिशजैफ और मैट का रेसलिंग करियर भी काफी शानदार अभी तक रहा है। WWE में कई दशकों से दोनों ने काम किया है। जैफ हार्डी ने अपने हाई फ्लाईंग मूव से सभी को प्रभावित हमेशा किया है और वहीं मैट हार्डी अपने गिमिक की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं। AEW में भी मैट हार्डी का काम जबरदस्त रहा है। WWE में जब वो अंतिम समय में थे तो उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल रही थी और वो अपने काम से भी काफी निराश थे। इसके बाद मैट हार्डी ने कंपनी छोड़ने का निर्णय ले लिया था। जैफ हार्डी ने भी पिछले कुछ सालों में कई अच्छे मैच WWE में लड़े हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।