Superstars Roman Reigns Defeated in Hell in a Cell: हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों में से एक माना जाता है। कई बड़े स्टार्स ने इस मुकाबले में हिस्सा लेकर बवाल मचाया है। यह पिछले कुछ समय से काफी चर्चा का विषय है क्योंकि सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच इसी शर्त के साथ मैच होने वाला है। दोनों पहले भी Hell in a Cell मैच में नज़र आ चुके हैं।
WWE के कई मौजूदा दिग्गज इस तरह के मैच में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। रोमन रेंस कुछ चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कभी Hell in a Cell मैच नहीं हरा है। 5 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लेने वाले रोमन का एक मुकाबला नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ और उन्होंने बाकी सभी मैचों में जीत हासिल की है। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन ने किन स्टार्स को हराया है। इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रोमन रेंस ने Hell in a Cell मैच में करारी शिकस्त दी है।
4- WWE दिग्गज ब्रे वायट को अपने पहले Hell in a Cell मैच में रोमन रेंस ने दी थी शिकस्त
2015 में रोमन रेंस की वायट फैमिली के साथ स्टोरीलाइन काफी चर्चा का विषय रही थी। इसी बीच Hell in a Cell में ब्रे वायट के खिलाफ रोमन रेंस का मैच देखने को मिला था। यह काफी शानदार साबित हुआ। यह पहला मौका था, जब रोमन इस तरह के खतरनाक शर्त वाले मैच में नज़र आए। उन्होंने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया और वायट को कड़ी टक्कर दी। अंत में रेंस ने स्पीयर लगाया और ब्रे को पिन करके एक शानदार जीत अपने नाम कर ली।
3- रोमन रेंस और रुसेव के बीच WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ था सैल में मैच
रोमन रेंस और रुसेव के बीच स्टोरीलाइन काफी ज्यादा ब्रूटल साबित हुई थी। इसी बीच रोमन रेंस ने रुसेव की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के तौर पर बादशाहत भी खत्म कर दी थी। दोनों के बीच दुश्मनी जारी रही और Hell in a Cell 2016 में दोनों आमने-सामने आए। इस खतरनाक शर्त वाले मैच में दोनों ने खूब बवाल मचाया। शो की शुरुआत में हुए इस मुकाबले में रोमन ने स्टील स्टेप्स पर रुसेव को स्पीयर देकर जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन रखी।
2- रोमन रेंस का जे उसो के खिलाफ WWE Hell in a Cell मैच तगड़ा रहा था
रोमन रेंस और जे उसो के बीच 2020 में चली स्टोरीलाइन फैंस को बेहद पसंद आई थी। रोमन और जे के बीच इसी बीच Hell in a Cell मैच भी देखने को मिला था। यह एक नॉर्मल HIAC मैच नहीं था, बल्कि आई क्विट शर्त के साथ बुक किया गया था। इस मुकाबले में जे ने हार नहीं मानी और अंत में रोमन ने रोने की एक्टिंग भी की। बाद में मैच में दखल देने वाले जिमी उसो को रोमन ने सबमिशन में होल्ड किया, तब जाकर जे ने हार मानी। इसे इतिहास के सबसे अच्छे Hell in a Cell मैचों में से एक माना जा सकता है।
1- रोमन रेंस का आखिरी Hell in a Cell मैच WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के खिलाफ आया
रोमन रेंस का WWE में आखिरी Hell in a Cell मैच SmackDown के एक एपिसोड में हुआ था। यह मुकाबला ब्लडलाइन की डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो के साथ चली स्टोरीलाइन के दौरान आया था। 18 जून 2021 को SmackDown में हुए इस मैच में रे ने रोमन का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किया था। रे ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में रोमन रेंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने 16 मिनट तक चले इस Hell in a Cell मैच में चैंपियनशिप रिटेन की। रोमन ने इसके बाद अब तक इस तरह की खतरनाक शर्त के साथ match नहीं लड़ा है। फैंस उन्हें दोबारा HIAC में देखना चाहेंगे।