WWE के अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम बनाया। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की फिजिक उन्हें सबसे अलग बनाती है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने जब WWE में डेब्यू किया उसके बात से ही उनका नाम बीस्ट रख दिया गया। साल 2004 में रेसलमेनिया 20 (WrestleMania) के बाद पहली बार उन्होंने WWE को अलविदा बोला।
ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
Grilling JR podcast में जिम रॉस ने ब्रॉक लैसनर के काम को याद किया जबकि उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर अपने काम से थक गए थे और उन्हें ब्रेक की जरुरत थी। जिम रॉस ने आगे कहा कि काफी सारे रेसलर्स ने ब्रॉक लैसनर के भोलेपन का फायदा उठाया और उन्हें गलत सलाह दी। जिम ने कहा कि उन्हें लगता है कि ब्रॉक लैसनर कुछ लोगों की बातों में आ गए थे।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है
वो थक चुके थे और तभी कुछ लोगों ने उन्हें गलत सलाह दी। मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर का सपना था कि वो नेशनल फुटबॉल लीग को खेले क्योंकि वो काफी वक्त से ऐसा करना चाहते थे।
जिम रॉस ने बताया कि कर्ट हेनिंग और कर्ट एंगल ने शायद ब्रॉक लैसनर को गलत रास्ता दिखाया। उन्हें लगता है कि कुछ रेसलर्स ने अच्छे टैलेंट को बर्बाद करने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद
मुझे ऐसा लगता है कि कर्ट हेनिंग और कर्ट एंगल ने शायद ऐसा किया है। कुछ रेसलर को ब्रॉक लैसनर की कमायबी पसंद नहीं आ रही थी, हालांकि कुछ लोग उनके साथ थे। ब्रॉक लैसनर अपने WrestleMania रन से खुश नहीं थे। उन्होंने कई बार मुझसे भी बात की थी और मैंने उन्हें कहा था कि कुछ चीजें कहानी के मुताबिक चलती है।
WWE में सबसे खतरनाक रेसलर्स में एक हैं ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने अपने रेसलिंग करियर में हल्क होगन, गोल्डबर्ग, अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, बिग शो और कर्ट एंगल जैसे लैजेंड्स के साथ काम किया है। उन्होंने इस वक्त के सुपरस्टार्स रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस के साथ रिंग में बेहतरीन काम किया। ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania 36 आखिरी बार देखा गया था जहां उन्हें ड्रू मैकइंटायर ने हराया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।