The Maharaja का भारत में लड़ने के बाद नहीं रहा खुशी का ठिकाना, जमकर की तारीफ; WWE रिलीज के बाद नए सफर को लेकर भी तोड़ी चुप्पी

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार ने भारत में लड़ने का अनुभव साझा किया (Photo: The Maharaja Instagram)
पूर्व WWE स्टार ने भारत में लड़ने का अनुभव साझा किया (Photo: The Maharaja Instagram)

Maharaja on Performing India & Life Post WWE Release: पूर्व WWE स्टार जिंदर महल उर्फ राज द महाराजा (Jinder Mahal aka Raj The Maharaja) नाम से फैंस परिचित होंगे। उन्होंने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की लेकिन अप्रैल 2024 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। महल ने अब भारत में शुरू हुए नए WXM (Wrestling Xtreme Mania) प्रमोशन के Ground Zero टेपिंग में हिस्सा लिया था और वो मैच लड़ते हुए नज़र आए थे। महल का अब भारत में लड़ने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

Ad

WXM के इवेंट के दौरान पूर्व WWE स्टार द महाराजा ने Sportskeeda से बातचीत की। इसी बीच उनसे भारत में आकर लड़ने के अनुभव के बारे में पूछा गया। महल ने बताया कि पहले के मुकाबले भारत में रेसलिंग का स्तर बेहतर हो गया है। इसी बीच उन्होंने यह भी माना कि भारतीय फैंस जैसा प्यार पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता है। उन्होंने भारत में मौजूद फैंस की तारीफ करते हुए कहा,

"मैं भारत में छठी बार रेसलिंग कर रहा हूं। मैंने तीन बार द ग्रेट खली के साथ, 2 बार WWE के साथ और अब इस बार WXM के साथ काम किया है। यह काफी अलग चीज है, क्योंकि लोकल स्टार्स को परफॉर्म करने और आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। पहली बार जब मैं आया था, तो लोकल टैलेंट काफी घबराए हुए थे और उनमें उतना आत्मविशास नहीं था लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल टैलेंट से रेसलिंग की है। अब उन्हें खुद पर भरोसा हो गया है और रिंग में सबसे बेस्ट स्टार्स से लड़ चुके हैं। पिछली कुछ अपीयरेंस के मुकाबले फैनबेस, प्यार और सम्मान बढ़ता जा रहा है। यह लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और फैंस मेरे साथ फोटो क्लिक कराना चाहते हैं। इस तरह का सम्मान आपको दुनिया में कहीं नहीं बल्कि यहां (भारत) मिलता है।"
Ad

WWE से रिलीज के बाद कैसा रहा है द महाराजा का जीवन?

Sportskeeda से बातचीत के दौरान ही द महाराजा से WWE से रिलीज के बाद जीवन को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने बताया कि यह काफी अच्छा रहा है, क्योंकि वो खुद अपना शेड्यूल बना पाते हैं। उन्होंने नए सफर को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"यह शानदार रहा है। मैं खुद अपना शेड्यूल चुन पा रहा हूं, क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है और मुझे कुछ इंजरी भी है। मैं पहले की तरह WWE का शेड्यूल नहीं कर सकता हूं। मैंने एक साल में वहां लगभग 187 मैच लड़े थे और यह सबसे अधिकतम थे। इसके बाद से मुझे कुछ इंजरी हुई है और अब मैं अपने शेड्यूल को लेकर केयरफुल हूं लेकिन द महाराजा अब लड़ना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications