WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) से पहले जिंदर महल(Jinder Mahal) WWE द बंप शो में नजर आए। यहां जिंदर महल ने अपने दोस्त ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के बारे में बात की। साथ ही जिंदर महल ने WWE यूनिवर्स से थोड़ा इज्जत देने की गुजारिश भी की। साल 2017 में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीती थी और पिछले साल ड्रू मैकइंटायर ने जीती थी। जिंदर महल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोग दोनों को समानता से नहीं देखते हैं बल्कि दोनों ने इसका सेलिब्रेशन एक जैसे ही किया था।ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में 2 WWE दिग्गजों को जोंबी ने 'जिंदा खाया', डरावना मैच देखकर ट्विटर पर फैंस ने मचाया बवालपूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने दिया बड़ा बयानजिंदर महल ने हाल ही में WWE में वापसी की है और उन्होंने नया फैक्शन तैयार किया है। ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल काफी अच्छे दोस्त हैं और वो साथ में काफी काम कर चुके हैं। मैकइंटायर पिछले कुछ समय से जिंदर महल के साथ मैच की उम्मीद जता चुके हैंं। जिंदर महल ने इस इंटरव्यू में कहा, ये भी पढ़ें:-WrestleMania Backlash में WWE को मिले नए चैंपियंस, बाप-बेटे ने चैंपियनशिप जीतकर नया इतिहास कायम कियामुझे दिक्कत ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने से नहीं है बल्कि जिस तरह का सेलिब्रेशन उन्होंने किया था वो मेरी दिक्कत है। 3MB का हिस्सा ड्रू और मैं रह चुके हैं। एक ही दिन हम दोनों को रिलीज किया गया था। मैंने WWE में जल्दी वापसी और WWE चैंपियन भी तेजी से बना। मैंने इस चीज को सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि ये एक तरह का प्रयोग था। मेरे पास इस चीज की कोई बुक इस समय नहीं हैं। ड्रू के पास बुक है क्योंकि वो लगातार मीडिया के साथ थे। मेैंने कभी ये चीज नहीं की थी। क्या मैं ड्रू की तरह इस चीज को सेलिब्रेट नहीं कर सकता था? हम दोनों के रास्ते हमेशा से अलग रहे हैं। मैंने WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। ड्रू की तरह मेरे पास भी बहुत चैलेंजर आए थे। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, जॉन सीना को मौजूदा चैंपियन ने किया ट्रोल, रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारना तय?"I bet if I didn't become #WWEChampion, @DMcIntyreWWE wouldn't have. Why? Because I showed him the way."@JinderMahal#WWETheBump pic.twitter.com/Y2qGanbETZ— WWE (@WWE) May 16, 2021ड्रू मैकइंटायर को लेकर जिंदर महल ने बड़ी बात कही है और काफी इमोशनल भी वो नजर आए है। एक तरह से कहा जाए तो जिंदर ने मैकइंटायर के ऊपर तगड़ा कमेंट किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।