भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार जिंदर महल(Jinder Mahal) ने लंबे समय बाद आखिरकार रॉ(Raw) में वापसी कर ली है। सबसे बड़ी बात है कि जिंदर महल इस बार अपने बैकअप यानि नए फैक्शन के साथ रिंग में उतरे हैं। रेड ब्रांड में आने के बाद जिंदर महल ने जैफ हार्डी(Jeff Hardy) को आसानी से हरा दिया। जिंदर महल ने इस बार अपने पुराने लुक में वापसी की है और उनकी बॉडी का शेप शानदार लग रहा है। यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?WWE Raw में जिंदर महल ने की वापसीपिछले साल WWE Raw में जिंदर महल ने वापसी की थी लेकिन इसके बाद उनके घुटने में चोट लग गई थी। जिंदर महल को वापसी करने में करीब 9 महीने का समय लग गया। जिंदर महल ने अपने घुटने की सर्जरी कराई और अब वो काफी फिट नजर आ रहे हैं। इस साल जनवरी में द सिंह ब्रदर्स के साथ टीम बनाकर जिंदर महल ने ड्रू मैकइंटायर और इंडस शेर का सामना किया था।यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएUP NEXT on #WWERawThe returning @JinderMahal goes one-on-one with @JEFFHARDYBRAND! pic.twitter.com/TN7bsIcSOr— WWE (@WWE) May 11, 2021सैंकी और वीर ने जिंदर महल के साथ मिलकर एंट्री की। पिछले हफ्ते मेन इवेंट में ये पता चल गया था कि जिंदर महल नई फैक्शन के साथ अब काम करते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते जिंदर महल का फिर से मैच जैफ हार्डी के साथ हुआ था। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और जिंदर महल ने खल्लास लगाकर जीत हासिल कर ली। यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारThe #ModernDayMaharaja @JinderMahal is back on #WWERaw and hungrier than ever as he goes toe-to-toe with @JEFFHARDYBRAND! pic.twitter.com/YwB43cZ36f— WWE (@WWE) May 11, 2021जिंदर महल ने अब शानदार वापसी कर ली है और उनके साथ दो भारतीय सुपरस्टार्स भी नजर आएंगे। आने वाले समय में जिंदर हमल किसी बड़ी स्टोरीलाइन में नजर आ सकते हैं। WWE ने सही समय पर जिंदर की वापसी कराई है और उनके लिए खास प्लान जरूर तैयार किया होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।