भारतीय मूल के रेसलर का WWE पर फूटा गुस्सा, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप, की बड़ी मांग

WWE, Triple H, Jinder Mahal,
क्या WWE जिंदर महल की बात मानेगी? (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal Takes Shot WWE: भारतीय मूल के पूर्व WWE सुपरस्टार का हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी पर गुस्सा फूट पड़ा। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जिंदर महल (Jinder Mahal) हैं। उन्होंने WWE पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ी मांग कर दी है। बता दें, पिछले साल जिंदर, इंडस शेर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया था। कईयों ने टीवी पर कलर और क्लचर के मामले में प्रतिनिधित्व की कमी को लेकर सवाल खड़े किए थे। महल ने हाल ही में X के जरिए ट्रिपल एच (Triple H) की नेतृत्व वाली कंपनी में कई खामियों का जिक्र किया।

Ad

ऐसा लग रहा है कि मॉर्डन डे महाराजा WWE से काफी नाराज हैं और उन्होंने कई अलग-अलग पोस्ट करते हुए कंपनी पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि साउथ एशिया की जनसंख्या 2 अरब से ज्यादा होने के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में इस क्षेत्र का केवल रेसलर मौजूद है। उन्होंने इसे बड़ी समस्या बताया। जिंदर महल ने कंपनी पर यह भी आरोप लगाए कि क्रिएटिव उन्हें अपने हिसाब से एक्ट करने और अपनी पसंद के कॉस्टयूम पहनने के लिए मजबूर करती है। महल ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,

"WWE में मौजूदा समय में साउथ एशिया से केवल एक शख्स (एकम) मौजूद है। साउथ एशिया की जनसंख्या 2 अरब से ऊपर है और दुनिया में हर 4 लोगों में से एक साउथ एशियन है। इस श्रेत्र से एक भी टैलेंट NXT या परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद नहीं है। यह बड़ी समस्या है।"
Ad
"उन्हें दूसरे स्पोर्ट्स से रिक्रूट करें। जैसा कि परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद अधिकतर टैलेंट्स हैं।
Ad
"हमें रिक्रूटमेंट और मौके चाहिए। हमें अपना असली रूप दिखाने दें और क्रिएटिव को यह चीज़ तय नहीं करनी चाहिए कि हम कैसे दिखेंगे, कैसे कॉस्टूयम पहनेंगे और किस तरह एक्ट करेंगे।"
Ad

जिंदर महल को WWE से निकाले जाने से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मिला था मौका

जब सैथ रॉलिंस WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे तो जिंदर महल को उनके खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। यह मुकाबला 15 जनवरी को हुए Raw के एपिसोड में देखने को मिला था। जिंदर ने यह मैच जीतने की काफी कोशिश की थी। हालांकि, सैथ ने महल को स्टॉम्प हिट करके पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications