जॉन सीना (John Cena) इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है। उन्होंने WWE में 2002 में डेब्यू किया था और कई सालों तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद वो टॉप पर पहुँचने में सफल रहे। जॉन सीना ने WWE में डेब्यू करते समय कभी नहीं सोचा होगा कि वो कंपनी के फेस बनेंगे और सालों तक शानदार काम करेंगे।John Cena is the greatest star the WWE has ever made and there will never be another like him. pic.twitter.com/z5yuoUK2Wn— isaiah (@isaiah_ad) March 17, 2021ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैजॉन सीना के WWE करियर की शुरुआत काफी अच्छे तरीके से हुई थी। उन्होंने शुरुआती महीनों में ही कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। इस दौरान हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि डेब्यू के बाद सीना के शुरुआती विरोधी कौन थे और वो इस समय क्या कर रहे हैं। इसलिए हम जॉन सीना के 4 शुरुआती विरोधियों के बारे में बात करेंगे।- WWE में जॉन सीना vs कर्ट एंगल#WWE #Smackdown Moment - @JohnCena Debut Match vs #TNA Star Kurt Angle @TeamJohnCena54 pic.twitter.com/5Y7xo1MmWb— Teddi Turnbuckle (@TeddiTurnbuckle) May 17, 2013जॉन सीना ने WWE में कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने कर्ट एंगल को चैलेंज किया था और इसके बाद उनके बीच मैच हुआ था। जॉन सीना का डेब्यू 25 जून 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में जॉन सीना ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। खैर, इसके बावजूद एंगल को जीत मिली थी। मैच लगभग 5 मिनट तक चला था।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंइस मैच से जॉन सीना को काफी ज्यादा मदद मिली थी। साथ ही उन्हें आगे आने में फायदा हुआ था। जॉन सीना जरूर ही अपने पहले मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। कर्ट एंगल ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है। साथ ही वो अभी हर तरह से रेसलिंग से दूर है और अपने निजी जीवन पर ध्यान दे रहे है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।