जॉन सीना और सीएम पंक की WWE में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, दिग्गज ने दिया चौंकाने वाले बयान

WWE
WWE

WWE में जॉन सीना(John Cena) और सीएम पंक(CM Punk) का बहुत बड़ा नाम हैं। जॉन सीना अभी भी WWE के बड़े इवे्ंट्स में एंट्री करते रहते हैं लेकिन सीएम पंक 2014 के बाद नजर नहीं आए है। जिम्मी कोरडेरस(Jimmy Korderas) ने हाल ही में कहा है कि जॉन सीना और सीएम पंक की वापसी WWE में हो सकती है। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही कि अगर यंग टैलेंट्स को मदद चाहिए तो इन दोनों की वापसी होगी। दरअसल ये दोनों इतने बड़े दिग्गज है कि इनकी वापसी को लेकर लगातार बातें चलती रहती है।

Ad

ये भी पढ़ें:231 दिन तक चैंपियन रहने वाली WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, 4 महीने बाद फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

WWE दिग्गज ने कही बहुत बड़ी बात

ट्विटर पर Reffin Rant सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड में पूर्व WWE रेफरी ने जॉन सीना और सीएम पंक की वापसी के बारे में बड़ा बयान दिया। इस दिग्गज ने कहा,

ये भी पढ़ें:जॉन सीना की ऑनस्क्रीन पहली गर्लफ्रेंड को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने प्लान तैयार किया था

इस समय काफी अजीब चीजें चल रही हैं। यंग टैलेंट्स लगातार पुराने और दिग्गज रेसलर्स को चुनौती दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन सभी चीजों को लेकर तमाम बातें सामने आ रही है। सभी चाहते हैं कि ये दिग्गज वापसी करें और उनके साथ रिंग शेयर करें। हाल ही में कैरियर क्रॉस ने जॉन सीना को रिटायर करने की बात कही थी और कुछ ऐसा ही सीएम पंक को लेकर भी हुआ था। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है।
Ad

इस WWE दिग्गज ने नए टैलेंट्स को लेकर भी बड़ी बात कही।

ये मेरे लिए सभी चीजें मजेदार हैं। यंग टैलेंट्स को अगर मदद करनी है तो इन दिग्गजों की जल्द वापसी होगी। सोशल मीडिया पर जो बातें हो रही है उससे चीजें और भी मजेदार हो गई है। मुझे लगता है कि यंग टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए WWE को ये चीजें करनी होगी। ये चीजें काम करेंगी या नहीं लेकिन काफी मजेदार ये चीजें हो जाएंगी।

जॉन सीना की वापसी तो जरूर होगी लेकिन सीएम पंक के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। जॉन सीना पिछले कुछ समय से नए टैलेंट को आगे बढ़ाने का काम जरूर कर रहे हैं और अगर सीएम रिंग में वापसी करेंगे तो ये WWE के लिए फायदेमंद होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications