WWE की रिंग में मुकाबले के दौरान लड़ते हुए काफी बार सुपरस्टार्स को चोट लगती है। कुछ रेसलर्स ऐसे होते हैं जिनके साथ लड़ना मुश्किल होता है। हालांकि WWE में जॉन सीना सबसे ज्यादा सुरक्षित रेसलर माने जाते हैं क्योंकि जॉन सीना अपने साथी रेसलर का रिंग में काफी ध्यान रखते हैं। जॉन सीना रिंग में किसी दूसरे को चोट नहीं लगने देते हैं। अब कॉमेडियन और टीवी हॉस्ट एरिक आंद्रे ने बताया कि कैसे जॉन सीना ने उन्हें चोटिल किया था। ये तब हुआ था जब जॉन सीना उनके शो में एक गेस्ट के रुप में आए थे।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैैन ने 154 किलो के रेसलर को दी धमकी, Raw में हुआ था धमाकेदार मैचटजॉन सीना का स्टंट गलत तरीके से लगा थाजिमी किम्मेल के शो पर एरिक आंड्रे आए थे जहां उन्होंने जॉन सीना और अपने किस्से को याद किया। इस सैगमेंट में दिखाया गया था कि कैसे जॉन सीना ने एरिक को एक लोहे की अलमारी पर फेंका था। जिसके बाद एरिक ने बताया कि वो स्टंट गलत हो गया था और उन्हें चोट लगी थी। एरिक ने तुरंत बताया कि जॉन सीना कहीं गलत नहीं थे स्टंट गलत तरीके से हो गया था।जॉन सीना ने पुरी तरीके से स्टंट सही किया था लेकिन हमने गलत तरीके से उसपर काम किया। उसके बाद क्या था मेरे सिर पर घड़ी और अलमारी गिरी और मुझे चोट आई । मुझे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए। मेरे कई सारे स्कैन हुए उस चोट के कारण मैं अभी तक अंग्रेजी ठीक से नहीं बोल पा रहा हूं। इस इंटरव्यू को भी मैं मुश्किल से याद कर पाया हूं।WWE में जॉन सीना को रेसलमेनिया 36 में देखा गया था जहां उन्होंने द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला किया था। जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड में काफी व्यस्त हैं लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलता है वो WWE का रुख जरुर करते हैं।We define who we are when we persevere in the face of obstacles. Proud to be the new voice of @Honda, starting with this message that encourages people to ”Rise to the Challenge.” pic.twitter.com/S7PgmkYq11— John Cena (@JohnCena) October 14, 2020ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला हैजॉन सीना के लिए माना जा रहा है कि वो रेसलमेनिया 37 में एक बार फिर से दस्तक दे सकते हैं। जॉन सीना ने अपने करियर के दौरान बड़े बड़े रेसलर्स के खिलाफ फ्यूड लड़ा है। इसके अलावा जॉन सीना ने WWE में 16 बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"