WrestleMania 36 से पहले WWE में जॉन सीना की वापसी के 5 बड़े कारण 

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की वापसी का ऐलान हो गया है। 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउऩ के एपिसोड में सीना वापसी करेंगे। पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार वो WWE टीवी पर नजर आएंगे। साल 2019 में सीना WWE में ज्यादा नजर नहीं आए। रेसलमेनिया 35 में वो नजर आए थे। इलायस के साथ उनका सैगमेंट था। इसके बाद कुछ ही मौकों पर वो नजर आए।

लेकिन इस साल अब वो रेसलमेनिया से पहले वापसी कर रहे हैं। स्मैकडाउऩ में कुछ ना कुछ तो वो धमाका इस बार करेंगे। 27 फरवरी को सुपर शोडाउन सऊदी अरब में होगा। इसके अगले दिन ही स्मैकडाउन का एपिसोड होगा। जिसमें अब ज़ॉन सीना वापसी करेंगे। और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि रेसलमेनिया 36 को लेकर सीना यहां पर कुछ ना कुछ ऐलान जरूर करेंगे।

ये भी पढ़ें: दिग्गज जॉन सीना की रिंग में वापसी की तारीख सामने आई, WWE ने किया ऐलान

तो आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में क्यों स्मैकडाउऩ में सीना वापसी कर रहे हैं।

# रेसलमेनिया 36 टेम्पा में हैं

रेसलमेनिया 36 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। और इससे पहले ही सीना वापसी कर रहे हैं। टेम्पा में ही इस बार रेसलमेनिया का आयोजन होगा। हाल ही में सीना ने बोला था कि वो इस बार वहां नजर आएंगे। तो ये बड़ा संकेत है कि स्मैकडाउन में आकर रेसलमेनिया 36 के लिए बड़ा एलान सीना कर सकते हैं। पिछले साल वो एक्शन में नजर नहीं आए थे लेकिन शानदार सैगमेंट उनका रेसलमेनिया में रहा था। इस बार भी कुछ ना कुछ नया सीना द्वारा देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# रिटायरमेंट तारीख का ऐलान करने

साल 2019 में सीना ज्यादा नजर नहीं आए। पिछले कुछ सालों से वो हॉलीवुड में व्यस्त हैं और WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। अब वो फुल टाइमर एक्टर की भूमिका में है। सीना कई बार कह चुके हैं कि फैंस को निराश नहीं करना चाहते और एक वक्त में हमेशा एक ही काम करना चाहते हैं।

सीना ने WWE में सब कुछ हासिल कर लिया है। कोई नया सुपरस्टार इतना सोच भी नहीं सकता है। पिछले साल कई बार सीना की रिटायरमेंट की खबरें भी आ रही थी। स्मैकडाउन से ही सीना ने अपने करियर की शुरूआत की थी और वो यहीं पर इसे खत्म भी करना चाहेंगे। अब WWE में सीना के लिए करने के लिए कुछ नहीं बचा है। शायद वो इस बार आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दें।

# हील टर्न लेने के लिए

सीना कभी भी WWE में हील के तौर पर नजर नहीं आए। वो हमेशा बेबीफेस रहे। कई फैंस की मांग रही है कि वो एक बार हील टर्न लें। अब WWE में सीना के लिए बचा भी सिर्फ ये ही है। ये सीना ने आज तक नहीं किया है। इस बार आकर वो हील टर्न ले सकते हैं। और रेसलमेनिया 36 के लिए नई स्टोरीलाइन तैयार कर सकते हैं। अगर सीना ऐसा करते हैं तो फिर कई ड्रीम मैच यहां पर देखने को मिलेंगे।

# एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले नंबर वन कंटेंडर मैच में शामिल होने

रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए लैसनर का सामना मैकइंटायर के साथ होगा। फीन्ड इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है। और रेसलमेनिया 36 में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है। एलिमिनेशन चैंबर में नंबर वन कंटेंडर का मैच होगा। और जो भी ये मैच जीतेगा वो रेसलमेनिया में द फीन्ड का सामना करेगा। रोमन रेंस, स्ट्रोमैन, डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और नाकामुरा इस मैच में शामिल होंगे। रॉबर्ट रूड की जगह यहां पर सीना ले सकते हैं।

# रेसलमेनिया 36 में अपने प्रतिद्वंदी का ऐलान करने

पिछले दो रेसलमेनिया में जॉन सीना को ज्यादा बिल्ड करने का मौका नहीं मिला। अंडरटेकर के साथ जो पहले मैच हुआ था वो भी ज्यादा बिल्ड नहीं हुआ था। पिछले साल भी उन्होंने सरप्राइज एंट्री ली थी। किसी को इसके बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन इस बार उनके पास बहुत वक्त है। वो किसी ने किसी को चैलेंज कर स्टोरी बिल्ड कर सकते हैं। हो सकता है सीना और गोल्डबर्ग का सामना इस बार हो। डेनियल ब्रायन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी वो चुनौती पेश कर सकते हैं।

Quick Links