जॉन सीना ने नए एड के जरिए दिया फैंस को बड़ा चैलेंज, कई WWE सुपरस्टार्स ने भी दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में हुए सुपर बॉल के दौरान एक एड में नजर आए जहाँ उन्होंने फैंस और सुपरस्टार्स को एक चैलेंज दिया। इस एड के बाद से ही फैंस तथा सुपरस्टार्स की तरफ से रिस्पांस आना शुरू हो गया था। इस रिस्पांस ने इस चैलेंज को और बेहतर कर दिया क्योंकि ना सिर्फ फैंस अब इस चैलेंज को करना चाहते हैं बल्कि वो इसे एक मुहीम के तौर पर ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां और 3 सही फैसले जो WWE ने इस हफ्ते लिए

दरअसल जॉन सीना माउंटेन ड्यू के एक एड का हिस्सा हैं जिसमें उन्होंने फैंस को ये चैलेंज दिया कि वो माउंटेन ड्यू की मेजर मेलन बोतल का काउंट ट्वीट करें और उसमें कुछ चुनिंदा हैशटैग्स का इस्तेमाल करें। इस ट्वीट को करने वालों में से किसी को एक मिलियन डॉलर्स का इनाम भी मिल सकता है।

(आपने फ्लैग को सुना। अब ट्ववीट कीजिए MTNDEWMAJORMELON बोतल का नंबर माउंटेन ड्यू को #MyPromotionEntry और #MTNDEWMAJORMELON के साथ और पाएं एक मिलियन डॉलर जीतने का मौका। #एड नियम: lifechangingdew.com)

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए

जॉन सीना सरीखे रेसलर से मिले इस चैलेंज के बाद फैंस तो उत्साहित हुए ही लेकिन साथ ही कई बड़े रेसलर्स ने भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:

WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

(अच्छा ये तो काफी अधिक बॉटल्स हैं...आइए काउंटिंग शुरू करते हैं #MTNDEWMAJORMELON #एड)

शेमस

(आइए शुरू करते हैं, अब काउंट शुरू होता है। #MTNDEWMAJORMELON #एड)

जॉन मॉरिसन

(वाह #MTNDEWMAJORMELON गेम में बदलाव कर रहा है। आपने कितने गिने? #एड)

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया

द मिज

(शुक्रिया जॉन सीना मुझे खरबूजे और #MTNDEWMAJORMELON के बारे में आज रात सपने दिलाने के लिए। #एड)

साशा बैंक्स

(दोस्तों जॉन सीना ने मुझे बताया कि पब्लिकेशन के लिए एड में बोतलों की संख्या नहीं बताई गई है। #MTNDEWMAJORMELON #एड)

जॉन सीना पिछले साल WrestleMania के बाद से WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। वो आखिरी बार जिमी फ़ेलोन के शो में पीसमेकर के तौर पर नजर आए थे लेकिन उनका ये नया एड उन्हें फैंस के बीच दोबारा से अपनी जगह बनाने का मौका दे रहा है। क्या जॉन सीना अब रिंग में फिर से वापसी करने वाले हैं?

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now