WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद अमूमन रेसलमेनिया (WrestleMania) की कहानी शुरू कर देता है लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ है। इसमें दोराय नहीं कि कंपनी ने रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में उस तरह की लड़ाइयाँ नहीं दिखाई जिसकी उम्मीद थी और इसकी एक वजह उनका फोकस हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
WWE अभी भी अगले शो को बेहतर करने का प्रयास कर रही है और ये मुमकिन है कि वो उसकी वजह से ऐसा ना कर रहे हों। ऐज (Edge) इस हफ्ते SmackDown का हिस्सा थे लेकिन उसके बावजूद वो रोमन रेंस को चैलेंज करते हुए नजर नहीं आए। आइए आपको बताते हैं कि WWE ने इस हफ्ते किस तरह के कदम उठाए और ये कदम गलत या सही थे।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज किया
#3 WWE की गलती: डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बेईमानी से जीत दर्ज की
WWE ने एक लंबे समय से मिस्टीरियो परिवार और किंग कॉर्बिन के बीच लड़ाई दिखाई है। मिस्टीरियो बेबीफेस हैं और कॉर्बिन एक हील हैं लेकिन जिस तरह से डॉमिनिक ने मैच जीता वो उनके किरदार और इस कहानी पर सवाल खड़े करता है क्योंकि ये मिस्टीरियो के ऑनस्क्रीन किरदार से मेल नहीं खाता है।
ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE WrestleMania 37 में देखने को मिल सकते हैं
अगर मिस्टीरियो परिवार भी लड़ाई में बेईमानी करेगा तो किसे बेबीफेस कहा जा सकता है और कौन हील है? ये एक बड़ा सवाल है और उसपर जिस तरह का जवाब कमेंट्री टीम ने दिया वो इस मूव का सही जवाब नहीं है। उनके मुताबिक रे मिस्टीरियो के द्वारा एक पुराने मित्र की एक स्टाइल को कॉपी किया गया है पर क्या ये जवाब विश्वास करने के काबिल है।
#3 WWE का सही कदम: डेमियन प्रीस्ट और कार्लिटो अब Raw का हिस्सा हैं
WWE ने Raw में डेमियन प्रीस्ट की एंट्री करवाकर ये संदेश दिया है कि वो उनपर काफी विश्वास करती है। यही वजह है कि वो Money In The Bank विजेता द मिज को हराने में सफल रहे थे। इसके साथ साथ ऐज के साथ हुआ उनका सैगमेंट भी इस बात का संकेत है कि उन्हें अच्छी पुश मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 फिउड जिसमें डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में शामिल हो सकते हैं
वहीं दूसरी तरफ कार्लिटो की रिंग में वापसी ने फैंस को उत्साह से भर दिया है। इस काम ने ये दर्शा दिया है कि वो अब भी एक बेहतरीन रेसलर हैं और मौका आने पर वो अपने विरोधियों को चित कर सकते हैं। उन्होंने Raw में जैफ हार्डी के साथ टैग टीम बना करके इलायस और जैक्सन रायकर को हरा दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 WWE की गलती: रोमन रेंस बनाम केविन ओवेंस अभी खत्म नहीं हुआ है
WWE ने इस हफ्ते SmackDown में शो की शुरुआत और अंत को एक ही सुपरस्टार से करवाना चाहा लेकिन उनका ये प्लान किसी को पसंद नहीं आया। दरअसल केविन ओवेंस और रोमन रेंस कई बार एक दूसरे से लड़ चुके हैं और हर स्थिति में सिर्फ रोमन रेंस ही जीत प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
इसमें Royal Rumble में हुआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच भी शामिल है। इस हफ्ते SmackDown में ऐज आकर अपना पक्ष रखने वाले थे जब रोमन रेंस ने उन्हें बीच में टोका और अपना प्रोमो कट किया। इस सैगमेंट के दौरान एकदम से केविन ओवेंस आ गए और उन्होंने ये इशारा किया कि ये कहानी अभी आगे बढ़ेगी। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या इसकी जरूरत थी?
#2 WWE का सही कदम: SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच
WWE ने SmackDown में चैंपियन को एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाया जिसमें सैमी जेन और अपोलो क्रूज उनके साथ थे। एक अच्छे चले मैच में आखिरकार चैंपियन ने टाइटल रिटेन किया। बिग ई की जीत के बाद रिंग के बीच में जो माहौल था वो ये दर्शाता है कि आनेवाले समय में अपोलो क्रूज एक हील बन सकते हैं।
ये अपोलो क्रूज के करियर और फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि एक रेसलर के तौर पर अपोलो क्रूज के पास ना सिर्फ शारीरिक बनावट है बल्कि उनमें वो शक्ति भी है जो उन्हें एक टाइटल के काबिल बनाती है। एक बेबीफेस के तौर पर उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है तो ये मुमकिन है कि हील अपोलो क्रूज बेहतर होगा।
#1 WWE की गलती: रैंप पर एलेक्सा ब्लिस को देखकर रैंडी ऑर्टन का रिस्पॉन्स
WWE ने Raw में जिस तरह का मोमेंट दिखाया वो किसी को समझ ही नहीं आया। ये मोमेंट तब हुआ जब एलेक्सा ब्लिस रैंप के ऊपर जा रही थीं जबकि रैंडी ऑर्टन रिंग की तरफ आ रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच में कोई जवाबी या इशारों में बातचीत नहीं हुई जो काफी हैरान करने वाली घटना थी।
ये बात तो सभी जानते हैं कि एलेक्सा ब्लिस ने कुछ वक्त पहले रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया था जिसमें रैंडी जल गए थे लेकिन उसके बावजूद भी एलेक्सा को ना देखना कहानी को नुकसान पहुँचाता है। अब ये देखना होगा कि क्या WWE अपनी इस गलती को सुधारेगी या फिर ये कहानी भी बेकार हो जाएगी।
#1 WWE का सही कदम: एक दखल के बाद ऐज ने रैंडी ऑर्टन पर जीत दर्ज की
WWE ये बात जानती है कि एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं जो किसी भी कहानी और सैगमेंट को बेहतर कर सकती हैं। यही वजह है कि WWE ने उन्हें इस हफ्ते Raw में हो रहे मेन इवेंट का हिस्सा बनाया। एलेक्सा ब्लिस ने एक ऐसा दखल दिया कि टीवी पर देखने वाले फैंस हैरान रह गए।
एलेक्सा ब्लिस रिंग के एक किनारे पर बैठी थीं और उनके मुँह से खून जैसा एक पदार्थ बाहर आ रहा था। रैंडी ऑर्टन जैसे ही इसको देखने के लिए पलटे तो वो हैरान रह गए। इसके बाद जब उन्होंने अपने विरोधी पर अटैक करने के लिए एक बदलाव किया तो ऐज ने स्पीयर देकर ये मैच जीत लिया।