WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) पीपीवी में WWE ने इस बार जोंबी का प्रयोग किया था। WWE यूनिवर्स द्वारा इस चीज को निगेटिव रिएक्शन मिला। प्रो रेसलिंग लैजेंड जिम कॉर्नेट(Jim Cornette) ने हाल ही में बताया कि इस चीज को देखकर जॉन सीना(John Cena) का क्या रिएक्शन होगा। जिम कॉर्नेट ने अपने विचार इस चीज को लेकर प्रकट किए। जॉन सीना ने अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, जॉन सीना की वापसी की तारीख सामने आई?WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आईद मिज और डेमियन प्रीस्ट का मैच WrestleMania Backlash में हुआ था। ये एक जोंबी लंबरजैक मैच हुआ और काफी अजीब चीजें इस मैच में दिखाई दी थी। मैच के अंत में द मिज और मॉरिसन को जोंबी ने जिंदा खा दिया था। ये सब देखकर WWE फैंस को बहुत खराब लगा था। एक फैन ने जिम कॉर्नेट से इस बारे में सवाल पूछा। फैन ने कहा कि जोंबी को देखकर जॉन सीना का रिएक्शन क्या रहा होगा। कॉर्नेट ने इसका शानदार जवाब दिया और कहा,ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपने साथी द्वारा RKO प्रयोग करने पर भड़के, कहा- मेरा फिनिशर चुराने की कोशिश मत करोअगर ये 2001 के जॉन सीना होते तो वो अपनी आंखें ऊपर कर रहे होते। इसके बावजूद मुझे पता है कि सीना अगर पूरी tomfoolery करते तो वो इस समय इसमें घुस जाते। ये हमारी जिंदगी का हिस्सा है और मुझे नहीं लगता कि ये सब देखकर जॉन सीना को खराब लगा होगा। इन दिनों रेसलिंग बिजनेस के लिए ये चीजें बहुत जरूरी है। जॉन सीना वापस आकर इन चीजों से सभी को अकेले बचा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि जॉन सीना ऐसे शख्स है जिन्हें ये देखकर बुरा लगा होगा।WrestleMania 36 में जॉन सीना का अंतिम मैच द फीन्ड के खिलाफ हुआ था। इस मैच में जॉन सीना की हार हुई थी और तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। फैंस अब सीना का रिंग में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही उनकी वापसी भी होने वाली है।ये भी पढ़ें: मौजूदा चैंपियन की करारी हार ने सभी को चौंकाया, 3 महीने बाद फेमस WWE सुपरस्टार ने रिंग में वापसी कर मचाया बवालA bite isn’t the only way to become a zombie. Witness incredibly creepy transformations as @ZackSnyder’s #ArmyoftheDead takes over WWE! @NetflixFilm #BrandPartnership pic.twitter.com/9wVYyMKEi7— WWE (@WWE) May 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।