John Cena की हील टर्न के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई, WWE फैंस को दिया झटका, माइक फेंककर किया 'अपमान'

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना ने किया कमाल (Photo: X/@SKWrestling_)

John Cena Reacts Shocking Heel Turn: WWE Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) ने जो किया उसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने 21 साल बाद हील टर्न लिया है। सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की हालत खराब की। इस दौरान रिंग में द रॉक भी मौजूद थे। जॉन ने अब अपनी आत्मा रॉक को दे दी है। ये बहुत ही भयानक पल इस बार फैंस को देखने को मिला। खैर शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में जॉन नज़र आए। उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सभी उत्सुक थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Ad

जॉन सीना ने Elimination Chamber में जबरदस्त काम किया। उन्होंने मेंस चैंबर मैच में शानदार जीत हासिल की। मुकाबले के अंत में सीएम पंक और वो बचे थे। सैथ रॉलिंस ने पंक के ऊपर अटैक कर दिया था। इसका फायदा सीना ने उठाया और द बेस्ट इन द वर्ल्ड को एलिमिनेट किया। इसके बाद कोडी रोड्स आए। उन्होंने द रॉक के ऑफर को ठुकराया। सीना ने रोड्स को पहले गले लगाया और फिर लो-ब्लो लगा दिया। ये देखकर सभी चौंक गए थे।

प्रेस-कॉन्फ्रेंस में भी जॉन सीना की हरकत शायद किसी को पसंद नहीं आई होगी। उन्होंने सभी का अपमान किया। वो आए और उन्होंने माइक फेंक दिया। इसके बाद बिना कुछ कहे वहां से चले गए। अपने हील टर्न को लेकर सीना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिखाया अपना विकराल रूप

जॉन सीना ने कोडी रोड्स के साथ जो किया वो बिल्कुल भी किसी को अच्छा नहीं लगा होगा। उन्होंने चैंपियन के कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं उन्होंने ब्रॉस-नकल्स से भी उनके ऊपर हमला किया। इसके बाद कोडी के चेहरे से काफी खून निकला। सीना ने चैंपियनशिप बेल्ट से रोड्स को धराशाई किया। द रॉक ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और बेल्ट से कोडी हाल खराब कर दिया। सीना और रॉक के इस अंदाज की उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की थी। अब कहानी काफी रोमांचक हो गई है। कोडी और सीना की राइवलरी आगे देखने में काफी मजा आएगा। WrestleMania 41 में रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications