हाल ही में WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस(Karrion Kross) ने दिग्गज जॉन सीना(John Cena) को लेकर ड्रीम मैच की बात कही थी। साथ ही इस सुपरस्टार ने ये भी कहा था कि वो जॉन सीना को रिटायर कर के उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने ये आइडिया दिया था और इस पर कैरियन क्रॉस ने टिप्पणी की थी। जॉन सीना की नजर भी इस ट्वीट पर पड़ गई और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।ये भी पढ़ें:-WWE पर लगाए गए बहुत ही गंभीर आरोप, रोमन रेंस के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 154 किलो का तगड़ा रेसलर हुआ भावुकWWE दिग्गज जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रियाWWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है और आने वाले कुछ सालों में रिटायरमेंट भी ले लेंगे। ये बात तय है कि फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा। मौजूदा दौर का हर कोई सुपरस्टार जॉन सीना के साथ रिंग शेयर करना चाहता है। कैरियन क्रॉस का भी सपना है कि वो सीना के साथ रिंग शेयर करें।ये भी पढ़ें:-WWE इतिहास के सबसे लंबे सुपरस्टार को लेकर जॉन सीना के पिता ने जताई चिंता, कहा- ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा हाल ना हो जाएI would be honored...And VERY ready. https://t.co/Ar6Ikwhwmx— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) April 17, 2021जॉन सीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंस से कैरियन क्रॉस की तस्वीर पोस्ट की। क्रॉस ने भी इसका रिस्पांड किया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल से WWE दिग्गज की तस्वीर पोस्ट कर दी। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस की जीत का कारण सामने आया, जॉन सीना को रिटायर करना चाहता है WWE चैंपियन, विंस मैकमैहन पर साधा गया निशाना View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)WrestleMania 36 में जॉन सीना का मैच द फीन्ड के साथ हुआ था और इस मैच में उनकी हार हुई थी। तब से एक साल हो गया है WWE दिग्गज सीना नजर नहीं आए है। पिछले कुछ समय से वो WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं और कभी-कभी नजर आते हैं। हॉलीवुड में इस समय जॉन सीना बिजी है। जॉन सीना ने जिस अंदाज में क्रॉस की तस्वीर पोस्ट की है उससे लगता है कि आने वाले समय में ये मैच हो सकता है।फिलहाल जॉन सीना की रिंग में कब वापसी होगी इसके बारे में कुछ नहीं पता है। इस साल किसी बड़े इवेंट में जॉन सीना जरूर नजर आ सकते हैं। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।