हाल ही में WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने जॉन सीना (John Cena) के साथ WrestleMania 39 में संभावित मैच की बात कही थी। जॉन सीना ने मैकइंटायर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। T-Mobile Center video से बात करते हुए मैकइंटायर ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के मैच को लेकर भी अपनी बात रखी। ड्रू मैकइंटायर दो बार WWE चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं और पिछले एक साल में कंपनी ने उन्हें जबरदस्त पुश दिया।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने दी प्रतिक्रिया
जॉन सीना के साथ मुकाबले को लेकर ड्रू मैकइंटायर पहले भी कई बार बयान दे चुके हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना के साथ मौजूदा दौर का हर कोई सुपरस्टार रिंग शेयर करना चाहता है। ड्रू मैकइंटायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
ये भी पढ़ें:WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
अगर आप हॉलीवुड की तरफ नजर डालें तो मेरे ड्रीम प्रतिद्वंदी द रॉक होंगे लेकिन मैं इससे पहले रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला देखना चाहता हूं। हॉलीवुड में सीना अपना पूरी तरह नाम बना लें इससे पहले मैं उनके साथ मुकाबला करना चाहता हूं। सीना अपनी 17वीं चैंपियनशिप के लिए जाएंगे और ये काफी शानदार स्टोरीलाइन होगी। मुझे भी बहुत मजा आएगा।
जॉन सीना हमेशा इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई पिक्चर डालते रहते हैं। सबसे खास बात ये रहती है कि वो बिना कैप्शन के फोटो अपलोड करते हैं। फैंस इसके बाद कई चीजें सोचने पर मजूबर होते हैं। सीना ने अब अपने इंस्टाग्राम पर ड्रू मैकइंटायर की फोटो डाली लेकिन इसमें कोई भी कैप्शन नहीं दिया। ड्रू मैकइंटायर द्वारा दिए गए बयान के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।
WrestleMania 36 के बाद जॉन सीना WWE टीवी पर नजर नहीं आए। पिछले कुछ समय से उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि SummerSlam में जॉन सीना का मुकाबला इस बार रोमन रेंस के साथ होने वाला है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!