कुछ साल पहले WWE में जॉन सीना (John Cena) और निकी बैला (Nikki Bella) फेमस कपल हुआ करते थे। साल 2012 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। साल 2017 में सीना ने निकी बैला को प्रपोज किया। 15 अप्रैल 2018 को जॉन सीना और निकी ने सगाई का ऐलान किया था लेकिन इससे एक महीने पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते के टूटने की एक सबसे बड़ी वजह ये भी थी कि निकी बैला के साथ जॉन सीन बच्चा नहीं चाहते थे। हाल ही में The Sun को सीना ने इंटरव्यू दिया और कहा कि अब उन्हें पिता बनने में कोई हर्ज नहीं है।ये भी पढ़ें:WWE को रोमन रेंस के नहीं रहने से हुआ नुकसान, फेमस सुपरस्टार के पास हुई पैसों की कमी, जॉन सीना ने जीता दिलWWE दिग्गज जॉन सीना का बड़ा बयानजॉन सीना इस समय हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। पिछले एक साल से वो WWE में नजर नहीं आए। फैंस अब उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीना ने इंटरव्यू में कहा,ये भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशानाअब मुझे ये अहसास हो गया कि ये जिंदगी बहुत खास है और यहां कई अच्छी चीजों का बना रहना जरूरी होता है। मुझे लगता है कि माता-पिता बनना भी इस चीज का हिस्सा है। तो हम अब इस बारे में देखेंगे।जॉन सीना के इस बयान पर निकी बैला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। Hollywood Life के एक सूत्र ने बताया कि जॉन सीना के लिए निकी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने बधाई दी।ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार को अपनी विरासत सौंपना चाहते हैं Roman Reigns, लोकप्रिय स्टार्स के टेलीविजन पर नजर नहीं आने का कारणWWE stars John Cena and Nikki Bella announce split WWE stars John Cena and Nikki Bella announce split The couple are breaking up just weeks before they planned to get married. pic.twitter.com/JvplsAPFfT— Muhammad Haseeb (@haseebsl98) April 16, 2018ब्रेकअप के बाद जॉन सीना और निकी बैला की जिंदगी काफी अलग हो गई। सीना ने पिछले साल अक्टूबर में शे शारियटज़देह के साथ गुपचुप शादी रचा ली और निकी बैला ने भी आर्टेम चिगविंटसेव के साथ सगाई कर ली थी। वहीं अब प्रोफेशनल साइड की तरफ देखें तो जल्द ही सीना की वापसी होने वाली है। मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार SummerSlam 2021 में जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।