WWE Rumor Roundup के एक नए एडीशन में आपका स्वागत है और इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स से जुड़ी खबरें और अफवाहें सामने आ रही है। हाल ही में रिलीज किये गए एक सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि उन्हें ट्रिपल एच (Triple h) के खिलाफ मैच के लिए पुश किया गया था, हालांकि, यह ड्रीम मैच नहीं हो पाया था। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी एक बड़ा स्टेटमेंट जारी किया है।ये भी पढ़ें: 5 जबरदस्त चीजें जो फैंस को WWE में देखने को मिली हैंसाथ ही, एक टॉप सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि एक Survivor Series स्पॉट की वजह से बैकस्टेज ट्राइबल चीफ की अपने कजिन से बहस हो गई थी। हाल ही में SmackDown के जरिए WWE में वापसी करने वाली जैलिना वेगा को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इसके अलावा जैलिना वेगा के हसबैंड एलिस्टर ब्लैक के स्टेटस को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आइए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE Survivor Series में रोमन रेंस की नाया जैक्स से झड़प हुईSurvivor Series 2020 में लाना ने 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। क्रिस जैरिको के पोडकास्ट पर बात करते हुए लाना ने खुलासा किया कि इस मैच के दौरान नाया जैक्स उन्हें टेबल पर पटकना चाहती थी। इससे पहले नाया ने लगातार 9 हफ्तों तक लाना को टेबल पर पटका था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अतीत में की गई गलतियों का पछतावा आज भी हैCan only imagine what is gonna come from this podcastAll the right things for #TonyKhan to sign her 😂#chrisjericho #Lana #CJPerry #wwe #WWENetwork #WWEUniverse #AllEliteWrestling #AEW pic.twitter.com/KdrX6xCjnG— Ministry Of Wrestling (@MOWNews) July 2, 2021हालांकि, इस पीपीवी के दौरान रोमन रेंस भी ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में टेबल का इस्तेमाल करके कुछ ऐसा ही करना चाहते थे। यही कारण है कि रोमन ने नाया के प्लान को कैंसिल करा दिया था और इस वजह से नाया और उनके कजिन रोमन रेंस के बीच बैकस्टेज बहस देखने को मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।