Rivalry Can Start At WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 के लिए अभी तक कुल 11 मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, WrestleMania 41 में कई सुपरस्टार्स के चैंपियनशिप रन का अंत होने की संभावना लग रही है। इसके अलावा ग्रैंडेस्ट शो में इस साल लंबे समय से जारी कुछ राइवलरी का अंत हो सकता है। यही नहीं, WrestleMania में कुछ नई दुश्मनियां शुरू होने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी राइवलरी का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE WrestleMania 41 में शुरुआत हो सकती है।
3- WWE WrestleMania 41 में फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो एक-दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं
फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो लंबे समय से जजमेंट डे फैक्शन का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, एक ही ग्रुप का हिस्सा होने के बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से टेंशन देखने को मिल रही है। इस हफ्ते Raw में WrestleMania 41 में आईसी चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस मुकाबले में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा के अलावा फिन और डॉमिनिक भी कम्पीट करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में बैलर और मिस्टीरियो के बीच काफी नोंक-झोंक देखने को मिल सकती है। यही नहीं, फिन बैलर इस साल ग्रैंडेस्ट शो में डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण आईसी चैंपियन बनने से चूक सकते हैं। इसके बाद फिन आपा खोकर डॉमिनिक पर अटैक करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।
2- WWE WrestleMania 41 में इतिहास रचने से चूकेंगे जेकब फाटू?
जेकब फाटू ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर WrestleMania 41 में एलए नाइट के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाई थी। जेकब को अभी तक सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है इसलिए वो नाइट को हराकर यूएस चैंपियन बनने के बड़े दावेदार हैं। हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि फाटू के साथी सोलो सिकोआ उन्हें धोखा देने के संकेत दे रहे हैं। इस बात की काफी संभावना है कि जेकब फाटू को WrestleMania में सोलो के कारण यूएस चैंपियनशिप मैच में करारी हार मिल सकती है। इससे जेकब का गुस्सा फूट सकता है और वो सिकोआ से बदला लेने के लिए उनके पीछे पड़ सकते हैं।
1- WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन के ब्लॉकबस्टर राइवलरी की होगी शुरुआत?
जॉन सीना को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो जॉन हील टर्न ले चुके हैं इसलिए वो मुकाबले में किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही कारण है कि सीना द्वारा कोडी को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है। बता दें, रैंडी ऑर्टन ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में जॉन सीना पर तंज कसते हुए भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के पीछे जाने के संकेत दिए थे। इस वजह से संभव है कि रैंडी WrestleMania 41 में सीना के चैंपियन बनने के बाद उन्हें कंफ्रंट करते हुए ब्लॉकबस्टर राइवलरी की शुरुआत कर सकते हैं।