"पूर्व WWE चैंपियन का जॉन सीना के साथ शुरूआत में मैच नहीं हुआ और इसके लिए भगवान का शुक्रिया"

पूर्व WWE सुपरस्टार की पत्नी की बड़ी प्रतिक्रिया
पूर्व WWE सुपरस्टार की पत्नी की बड़ी प्रतिक्रिया

पिछले 15 सालों में जॉन सीना (John Cena) ने कई बड़े प्रतिद्वंदियों को WWE रिंग में मात दी। इस लिस्ट में पूर्व यूएस चैंपियन रूसेव (Rusev) भी शामिल थे। रूसेव जब WWE में आए थे तो पहले साल उन्हें एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था। इसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania) 31 में जॉन सीना ने रूसेव को हराया था। पूर्व WWE सुपरस्टार लाना (Lana) ने बड़ा बयान देते हुए अब कहा कि जॉन सीना और रूसेव का मैच काफी पहले होने वाला था लेकिन ऊपर वाले का शुक्रिया कि ये बाद में हुआ।

ये भी पढ़ें:WWE को रोमन रेंस के नहीं रहने से हुआ नुकसान, फेमस सुपरस्टार के पास हुई पैसों की कमी, जॉन सीना ने जीता दिल

पूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने दिया बड़ा बयान

Talk is Jericho में हाल ही में गेस्ट बनकर पूर्व WWE सुपरस्टार लाना नजर आईं। WWE से जुड़े कई सवालों के जवाब लाना ने यहां पर दिए। सीना के साथ रूसेव के मैच को लेकर लाना ने कहा,

ये भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशाना

दरअसल ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक शुरूआती तीन महीने में ही जॉन सीना के साथ काम करना था। भगवान का शुक्रिया कि ये मैच नहीं हुआ क्योंकि रूसेव की हार हो जाती। एक साल तक रूसेव को हार का सामना नहीं करना पड़ा था। सीना के साथ मैच होता तो रूसेव की पहले ही हार हो जाती। इस चीज से मुझे भी काफी फायदा हुआ। मेरे हिसाब से एक हील के रूप में रूसेव ने काफी शानदार काम किया था।

ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार को अपनी विरासत सौंपना चाहते हैं Roman Reigns, लोकप्रिय स्टार्स के टेलीविजन पर नजर नहीं आने का कारण

WrestleMania 30 के बाद हुई Raw में रूसेव ने अपना डेब्यू किया था। शुरूआत के तीन महीनों में ही जॉन सीना के साथ उनकी राइवलरी होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WrestleMania 31 में फिर जॉन सीना और रूसेव के बीच जबरदस्त मैच हुआ था लेकिन अंत में सीना को जीत मिली।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links